FIFA World Cup 2018 : क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद फिर से फ़्रांस बना विश्व चैंपियन
आज रविवार को लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए FIFA World Cup 2018 के फाइनल मुक़ाबले फ़्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर 20 वर्षों के बाद दुबारा यह कारनामा करते हुए फुटबाल विश्व कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें की इससे पहले फ़्रांस ने 1998 में अपने घर में ही पहला विश्व कप जीता था।
मैच का सबसे रोमांचक मोड तो उस वक़्त आया जब 90 मिनट का खेल होने में केवल दो मिनट बचे रह गए थे। फ्रांस की सारी कोशिश गोल को बचाने की थी जबकि दूसरी तरफ क्रोएशिया लगातार आक्रामक खेल दिखा रहा है। इस दौरान उसे एक फ्री किक भी मिली मगर खेल में पहले से ही मजबूत स्थित में आ चुकी फ्रांस के गोलकीपर ने कोई गलती नहीं की और गेंद लपक कर उनका प्रयास नाकाम कर दिया।
हालांकि क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन से लगातार दर्शकों और अपने प्रसंशकों का दिल जीता मगर आखिर में मैच हार गया। आपको बता दें की क्रोएशिया को मिले लगातार दो कॉर्नर पर कोई फायदा नहीं उठा पाए। खेल शुरू होने के छठे मिनट में ही दो दर्शक मैदान में घुस आए, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर बाहर निकाला।
मजेदार फैक्ट
एंटोनी ग्रीजमैन फ्रांस के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यूरो कप और विश्व कप के फाइनल में गोल किया है।
फ्रांस और क्रोएशिया के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें ने फ्रांस (1998, 1999 और 2000) ने तीन मुकाबले जीते। दो मुकाबले (2004 और 2011) ड्रॉ हुए।