इस त्योहारी सीजन में कार कंपनियां दे रही बंपर डिस्काउंट, खरीदने वाले हैं कार तो होगा बड़ा फायदा
इस त्योहार के सीजन में आपको ढेर सारे ऑफर्स मिलने वाले है। और हम आपको इनके बारे में जानकारियाँ देते रहेंगे। अगर आपके घर पर ये योजनाए बन रही है की कार खरीदी जाये तो आपके लिए ये समय बहुत ही बेहतर यही। आप सही समय पर निर्णय लेने वाले है क्योंकी कंपनियों ने आपके लिए सभी तरह के करो पर भारी-से-भारी छूट देनी शुरू कर दी है. तो सबसे पहले आपको अपनी बजट तय करनी है फिर आप अपने लिए कम कीमतों में कार खरीद सकते है। इस छूट के साथ-ही-साथ आपको बताते है की कौन-सी कार खरीदने पर आपको कितनी छूट मिलेगी।
टाटा मोटर्स :- टाटा ग्रुप के करो पर काफी छूट मिलने वाली है। इसके कई सारे ऑफर्स कारो पर इस त्योहार के सीजन में 98,000 रु० तक का छूट देने के लिए कहा है।
टाटा मोटर्स के ऑफर्स:-
टाटा टिआगो – 40,000 रुपए तक
टाटा टिगोर – 73,000 रुपए तक
टाट ज़ेस्ट – 83,000 रुपए तक
टाटा नैक्सॉन – 57,000 रुपए तक
टाटा सफारी स्टॉर्म – 87,000 रुपए तक
टाटा हैक्सा – 98,000 रुपए तक
ये भी पढ़े:- मात्र 14,580 रुपए में आपका हो सकता है मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, जानें कैसे
ह्यूंदै:- ह्यूंदै त्योहार के सीजन करो पर 1.5 लाख रु० तक की भारी छूट देने की घोषणा की है।
ह्यूंदै के ऑफर्सः
ह्यूंदै Eon- 60,000 रुपए तक
ग्रैंड i10 पेट्रोल- 40,000 रुपए तक
ग्रैंड i10 Era- 40,000 रुपए तक
ह्यूंदै Xcent- 90,000 रुपए तक
एलीट i20 और i20 Active- 55,000 रुपए तक
वर्ना- 60,000 रुपए तक
Elantra- 1.5 लाख रुपए तक
मारुति सुजुकी:- मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार कम्पनी है। इस कंपनी ने अपनी करो पर संदर ऑफर दिए है। मारुति सुजुकी ने अपने वैगनार पर सबसे ज्यादा का छूट दे रखा है। 1 लाख रूपय तक की छूट दे रहा है।
मारुति के ऑफर्सः
वैगनआर- 1 लाख रुपए
आॅल्टो 800- 55,000 रुपए तक
आॅल्टो के10- 50,000 रुपए तक
सुजुकी सिलेरियो- 65,000 रुपए तक
सुजुकी अर्टिगा- 65,000 रुपए तक
सुजुकी डिजायर- 50,000 रुपए की बचत