वनडे मैच के दौरान फैन्स ने लहराया ‘विरुष्का’ की शादी का पोस्टर, शर्म से लाल हुए कोहली
पहले वनडे की तरह ही दूसरे वनडे में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा दिखाई दिया। दक्षिण अफ्रीका में हो रहे भारत व दक्षिण अफ्रीका के बिच दुसरे वनडे मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अपने शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका के खिलाडियों की कमर तोड़ डाली। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाडियों को एक भी मौका न देते हुए युजवेन्द्र चहल ने 5 विकेट और कुलदीप ने 3 विकेट लेकर मेजबान टीम को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया। भारत की बल्लेबाजी आते ही शिखर धवन ने नाबाद 51 और कप्तान विराट कोहली नाबाद 46 बना डाले और 20.3 ओवरों में एक विकेट खोकर जित हासिल कर ली।
शादी के कुछ ही महीने बाद विराट को मिल गई इतनी बड़ी खुशखबरी जिसे सुनकर…
दक्षिण अफ्रीका का अब तक का अपने होम प्लेस पर सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के टीम का अपने घर में सबसे कम स्कोर 119 का था, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। भारत ने इसी जीत के साथ छह वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। जहाँ एक ओर मैच इतना रोमांचक रहा तो वहीँ इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिसका वीडियो सोशल काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।
दरअसल, सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कुछ भारतीय फैन्स कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी के पोस्टर लेकर वहां पहुंच गये थे। जिसके बाद मैच के दौरान जब विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने आये तो उनके फैंस विराट और अनुष्का की शादी के पोस्टर लहराने लगे, जिसे देखने के बाद विराट कोहली काफी शरमाते हुए दिखाई दे रहे थे।
जब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 118 रनों पर 9 विकेट था उस दौरान विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी टीवी स्क्रीन पर विराट दिखे और उनके फैन्स ने अनुष्का और विराट की शादी के पोस्टर को लेकर खड़े हो गए। आपको बता दे उस पोस्टर पर लिखा हुआ था शादी मुबारक। विराट ने जब पीछे मुड़कर देखा तो वो मुस्कराने लगे। इसके साथ ही कोहली ने अपने फैंस की इस बधाई पर हाथ हिलाकर स्वीकारा। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने इस रोमांचक सीन्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं।
https://twitter.com/iamkhurram12/status/960109963421958144