हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने किया बड़ा खुलासा, नहीं थामा है किसी भी पार्टी का हाथ
इन दिनों लोकसभा चुनाव का खुमार हर तरफ देखने को मिल जा रहा है और ऐसे में पिछले कुछ दिनों से खबर ये भी आ रही थी की हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी ने बीते शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं| मगर आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें की सपना ने खुद इन अटकलों का खंडन करते हुए बताया की उन्होने ना तो कॉंग्रेस का हाथ थमा है ना ही किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में इससे जुड़ी जो तस्वीरें चल रही है, वो पुरानी हैं। उन्होंने आगे जोड़ा, “मेरी कांग्रेस में जाने की कोई इच्छा नहीं है। मैं कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करूंगी और मेरी राज बब्बर से कोई मुलाकात नहीं हुई है।”
बता दें कि सपना चौधरी ना सिर्फ हरियाणा में बल्कि देश के कई राज्यों में प्रसिद्ध हैं और उन्हें ये प्रसिद्धि बिग-बॉस शो में आने के बाद मिली हैं, पिछले 2-3 दिनों से इस बारे में कई जगह से खबर आ रही थी साथ ही सतह कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रहे थे जिसमे वो काँग्रेस की प्रियंका गांधी के साथ दिख रही है आटो किसी तस्वीर में कुछ कागज पर हस्ताक्षर करते हुए। ऐसा दिखाया जा रहा था की वो काँग्रेस के मुकयालय में है और पर्चा भर रही थी, मगर आज इस पूरे मामले पर खुद सपना ने खुलासा करते हुए सभाई तरह के भ्रम दूर कर दिये और बताया की उनका चुनाव लड़ने का फिलझाल कोई भी मूड नहीं है और ना ही उन्होने किसी भी पार्टी के साथ हाथ मिलाया है।
ट्विट्टर पर किया खुलासा
ट्विटर एकाउंट को लेकर भी उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरा कोई ट्विटर एकाउंट नहीं है। मीडिया में जो तस्वीरें चल रही हैं वो पुरानी है। उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं और राजनीति में जाने या चुनाव लड़ने की फिलहाल कोई इच्छा नहीं है। हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा से उनकी बात हुई और प्रियंका ने उनसे अच्छे से बात की। उन्होंने भविष्य में भी कांग्रेस से जुड़ने की बात से इनकार किया।
बीजेपी संसद ने भी की थी सपना पर टिप्पणी
बीते सालों जब सपना की नजदीकी कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ रही थी तब बीजेपी सांसद ने सपना के ऊपर टिप्पणी की की थी| हरियाणा के करनाल के बीजेपी सांसद ने कहा था कि कांग्रेस में जो ठुमके लगाने वाले हैं, वहीं ठुमके लगाए, ये उन्हें देखना हैं कि ठुमके लगाने हैं या फिर चुनाव जितना हैं| बीजेपी सांसद के इस टिप्पणी पर सपना ने पलटवार करते हुये कहा था कि आपकी मानसिकता झलक गयी, मैं मनोरंजन करती हूँ| इसके आगे उन्होने कहा कि मैं अपने काम पर ध्यान देती हूँ वे वरिष्ठ शख्स हैं इसलिए मैं उनसे माफी मांगने को नहीं कहूँगी| इसके अलावा सपना ने ये भी कहा कि मैं बीजेपी सांसद की शुक्रगुजार हूँ कि वो मेरे ठुमके देखते हैं और शायद इसलिए ही उन्होने ये बयान दिया|
यह भी पढ़ें : वीडियो :स्टेज शो में पहली बार सपना चौधरी ने साड़ी में ढाया कहर, बॉलीवुड के इस गाने पर किया डांस
सपना की लोकप्रियता
सपना चौधरी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं| लोगों ने उन्हें बिग-बॉस शो में काफी पसंद किया था और आजकल लोग उनके एल्बम को भी काफी पसंद कर रहे हैं| उनके फैंस सिर्फ हरियाणा, यूपी या बिहार में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी हैं|