छुट्टियों के लिए बनाइए गेहूं का खस्ता मोर पंख नीमकी, बाहर सफर में भी ले जा सकते हैं आप
घर पे स्नैक्स रखना जरूरी ही होता है। कब भूख लग जाय पता नहीं। और जब भूख लगती है तब कुछ भी समझ में नहीं आता और कुछ बनाने का मन भी नहीं करता। कभी अचानक से ही बच्चे ने कुछ मांग दिया तो भी दिक्कत हो जाती है तो ऐसे में घर पे कुछ रखना जरूरी है। अब हर बार हम बाजार से तो नहीं खरीद सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे snacks के बारे में बता रहे हैं जो कि बनाने में बेहद आसान और दिखने में बेहद सुंदर। इसका नाम भी कुछ ऐसा ही है, ‘मोर पंख स्नैक्स’।
इसे बनाने के लिए चाहिए
आटा- डेढ़ कप
अजवाइन- 1 चम्मच
और गरम घी – 4 चम्मच
नमक स्वादानुसार
इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला के आटे को गूँथ लें। अब इसे अच्छे से गोल आकार में बेल ले। फिर नीचे दिए के गए चित्रों के आधार पर इसे बना ले।