एसबीआई के साथ जुड़िये और कीजिये यह काम, हर महीने मिलेंगे 50 हज़ार रुपये
यदि आप काफी समय से नौकरी की तलाश मे हैं और अभी भी आपकी ये तलाश पूरी नहीं हुई है तो आपके पास सरकारी बैंक से जुडने और अच्छी सैलरी पाने का एक बेहतर अवसर है। बताना चाहेंगे की देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका दे रहा है जिसकी मदद से आप हर महीने कम से कम 60 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
असल में आपको बता दें की भारतीय स्टेट बैंक ने देश के आठ राज्यों में रहने वाले लोगों से बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन मांगा हैं। जानकारी के लिए बता दें की इस पद के लिए 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सेवानिवृत हैं या फिर कहीं और भी नौकरी कर रहे हैं तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
बताना चाहेंगे की बैंक द्वारा चुने हुए लोगों को 2 से 5 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा और इसके अलावा हर एक ट्रांजेक्शन पर उन्हे अच्छी ख़ासी कमीशन भी मिलेगी। जानकरी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक उन लोगों को वरीयता देगी जो लोग शहरी क्षेत्र से दूर या फिर ग्रामीण इलाकों में रहते हैं या फिर ऐसी किसी जगह पर जगह पर जाकर काम कर सकते हैं। फिलहाल यह शहरों के लिए नहीं है जहां पर पहले से बैकिंग मित्र मौजूद हैं।
बता दें की बैंकिंग मित्र को यह कार्य हिता है की वो बैंक में आए ग्राहकों को सेविंग बैंक खाता खोलना, आरडी और एफडी अकाउंट खोल्न, कैश डिपॉजिट करना, ओवरड्रॉफ्ट सेवाएं, किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना, इन्श्योरेंस, पेंशन खाता तथा इसके अलावा तमाम तरह के बिल का पेमेंट और रीचार्ज, टिकट बुकिंग, पैन कार्ड बनाने में मदद करना सबसे प्रमुख हैं।
किस क्षेत्र में हैं कितनी जगह
उत्तर प्रदेश–43
महाराष्ट्र– 261
बिहार– 18
दिल्ली– 120
छत्तीसगढ़– 24
असम– 64
अरुणाचल प्रदेश–15
आंध्र प्रदेश–16
आवेदन करने से पूर्व और भी अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट बैंक की वैबसाइट www.sbi.co.in/portal/web/agriculture-banking/business-correspondent-bc-arrangement पर जाकर विस्तार से जानकारी ले सकते हैं और भारतीय स्टेट बैंक से जुड़कर अपना भविष्य भी सुधार सकते हैं।