गहराया कोरोना का संकट, अब कंपनियां काट रहीं कर्मचारियों की सैलरी
मालूम हो कि भारत में नए कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले बढ़कर 1071 के पार जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 942 हैं। जबकि 29 लोगों की जान गई। ऐसे में पूरे देश में 21 दिनों के अनिवार्य लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। इसकी शुरुआत कुछ इस कदर हुई कि भारत भर की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को सैलरी कटौती से संबंधित मेल भेजना शुरू कर दिया है।
एक बार में ही लगभग 500 कर्मचारियों की छटनी हुई थी बता दें कि हाल ही में एक कैब एग्रीगेटर, जिसने पहले ही दिसंबर में लगभग 500 कर्मचारियों की एक बार में ही छटनी की थी। इसके साथ ही इस बात की भी उम्मीद की जा रही थी कि मार्च तक समान संख्या में लोगों की छटनी बरकरार रहेगी। मौजूदा हालात को देखते हुए इस बात का भी अंदेशा है कि आने वाले महीने में भी छटनी बरकरार रह सकती है। एक खाद्य वितरण स्टार्टअप – जो ज्यादातर क्लाउड बेस्ड फूड संचालित करता है, उसने भी अपने कर्मचारियों को एक मेल भेजा, जिसमें बताया गया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अप्रैल के लिए 20 से 50 प्रतिशत के बीच वेतन में कटौती हो सकती है।
गो एयर ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का निर्णय वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एविएशन इंडस्ट्री को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद किए जाने से पहले ही नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे समय में हवाई सेवा प्रदाता कंपनी गो एयर ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि वह मार्च महीने में अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करेगी। बता दें कि गो एयर ने लागत में कटौती के लिए पहले ही कई उपाय किए हैं।
गो एयर के सीईओ विनय दुबे ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए दूसरा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में मार्च महीने के लिए सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी। हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि कंपनी इस बात का ख्याल रखेगी कि कम सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को सबसे कम नुकसान हो।
इंडिगो के कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी तक की कटौती बता दें कि बीते सप्ताह हवाई सेवा कंपनी इंडिगो के सीईओ रंजय दत्ता ने भी कहा था कि कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। वहीं, कोरोना वायरस की मार झेल रही एयर इंडिया ने भी अपने कर्मचारियों के भत्तों में कटौती करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि एयर इंडिया की घरेलू उड़ानें रद्द होने के बाद अब कंपनी को हर रोज करीब 30-35 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।
कॉग्निजेंट देगी 25 पर्सेंट अधिक सैलरी दूसरी ओर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉग्निजेंट ने अप्रैल महीने में एंप्लॉयीज को 25 पर्सेंट अधिक सैलरी देने का फैसला लिया है। यह इजाफा उनके बेसिक पे पर किया जाएगा। कंपनी के इस फैसले से भारत में उसके 1,30,000 कर्मचारियों को लाभ होगा। एसोसिएट लेवल और उससे निचले स्तर के कर्मचारियों को भारत और फिलीपींस में कंपनी ने यह राहत देने का ऐलान किया है। कॉग्निजेंट के सीईओ ब्रायन हमफ्रीज ने एंप्लॉयीज के नाम लिखे एक नोट में कहा कि अप्रैल महीने की सैलरी में उन्हें यह अतिरिक्त राशि दी जाएगी।