भूलकर से भी न छूएं ये पौधा, क्योंकि छुने भर से हो सकती है मृत्यु
पूरी दुनिया विविधताओं से भरा पड़ा हैं और इस धरती पर ना जाने कितने प्रकार के जीव-जन्तु और वनस्पतीयां मौजूद हैं, ऐसे में आपने बहुत सारे छोटे और बड़े पौधो के बारे में देखा होगा और कुछ पोधे देखने में बहुत सुंदर होते हैं तो कुछ देखने में कटीले झड़ियों की तरह होते हैं| ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके छूने से आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं|
यह भी पढ़ें : कमजोर नज़र, आँखों की रौशनी, कमजोर हड्डियाँ व जोड़ों में हमेशा रहता है दर्द, तो आज ही से खाना शुरू कर दें इसे
बेहद खतरनाक होता है ये पौधा
दरअसल जिस पौधे के बात कर रहे हैं उसे कैक्टस कहते हैं और इसे हिन्दी में नागफनी भी कहते हैं, कैक्टस बहुत कटीले और हरे रंग के होते हैं और आपने इसे देखा या इसके बारे में जरूर सुना होगा|
बता दे कि कैक्टस का पौधा राजस्थान में ज्यादा पाया जाता हैं क्योंकि यह सूखे स्थानों और कांकीड़े क्षेत्रो में ही उगते हैं और जिसके कारण ही ये कटीले नजर आते हैं| इस पौधे के बारे में वैज्ञानिकों का कहना हैं कि यह पौधा इन्सानों के लिए बहुत खतरनाक होता हैं|
एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि कैक्टस की नुकीली मैथिली पत्ते आपके शरीर से सट जाए तो आपके त्वचा में बड़े-बड़े धब्बे हो सकते हैं और इसके कारण आपके शरीर में इन्फेक्शन भी सकता है| जिसके कारण आपको त्वचा संबंधी बहुत सारी परेशनीया उठानी पड़ सकती हैं| इसलिए हमेशा आप इस कैक्टस के पौधे से दूर रहे क्योंकि यदि आपके त्वचा से टच हो जाएगा तो फिर आपको बहुत सारी स्किन संबंधीत समस्याओं से गुजरना पड़ेगा और बेवजह आपको स्किन डॉक्टर के चक्कर लगाना पड़ेगा और पैसे खर्च करने पड़ेंगे|