सावधान : वृश्चिक राशि वाले जून में भूल से भी ना करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान
जून का महिना आने वाला हैं और यह महिना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लाभदायक होने के साथ नुकसानदायक भी होने वाला हैं| दरअसल इस महीने में चार ग्रहों के ऐसे संयोग बन रहे हैं, जिसके कारण वृश्चिक राशि के जातकों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ सकती हैं, यदि वो सावधानी बरतेंगे तो उन्हें लाभ होगा लेकिन यदि वो इस महीने में सावधानी नहीं बरतेंगे तो उन्हें हानी उठानी पड़ सकती हैं| ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस महीने में कौन सी वो 6 गलतियाँ करने पर वृश्चिक राशि के जातकों को हानी उठानी पड़ सकती हैं| इसलिए इस महीने थोड़ी सावधानी बरतें और इन गलतियों को करने से बचे|
जून में भूल से भी ना करे ये 6 काम
(1) जून के महीने में आप स्वार्थी हो सकते हैं, जिसके कारण आपको बहुत बड़ी हानी उठानी पड़ सकती हैं| इसलिए जून के महीने में थोड़ा सावधानी बरतें क्योंकि आपका स्वार्थी होना आपके संबंधो को बिगाड़ सकता हैं, खास कर कार्यस्थल पर स्वार्थी होना आपके लिए बहुत सारी मुसीबतें खड़ी कर सकता हैं|
(2) इस महीने में आपका स्वभाव थोड़ा जिद्दी हो सकता हैं| ऐसे में आप सभी कार्य अपने मन के मुताबिक करेंगे, आप किसी के सलाह को नजरंदाज करेंगे और बड़ो के सलाह को नजरंदाज करना आपके लिए मुसीबत खड़ा सकता हैं| इसलिए आप अपने बड़ो का सम्मान करे और अपना जिद्दी स्वभाव को कम करने की कोशिश करे|
(3) इस महीने में आपको अपने जुबान पर नियंतरण नहीं रहेगा, जिसकी वजह से आप किसी को भी अपशब्द या फिर गाली दे सकते हैं| ऐसे में किसी को भी गाली देना आपके संबंधो को बिगाड़ेगा ही और साथ में समाज में आपका मान-सम्मान भी कम हो जाएगा| इसलिए इस महीने आप किसी को कुछ बोलते समय सावधानी बरतें|
(4) इस महीने आप आपने पार्टनर के अलावा किसी और के तरफ आकर्षित हो सकते हैं, जिसके कारण आपका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता हैं| इतना ही नहीं इस महीने आप अपने पार्टनर के जरूरतों को नजरंदाज कर सकते हैं, इस वजह से आपके घर में कलह उत्पन्न हो सकता हैं| ऐसे में आप अपने इस व्यवहार को सुधारे और अपने पार्टनर के जरूरतों का ख्याल रखे|
(5) इस महीने में आपका संबंध अपने पिता से खराब हो सकता हैं, आप उन्हें नजरंदाज करने की कोशिश करेंगे, जिसके कारण आपको बहुत सारी परेशानियाँ खड़ी कर सकती हैं| इसलिए जहां तक संभव हो आप अपने पिता की बातों को नजरंदाज ना करे|
यह भी पढ़ें : आज बन रहा है गजकेसरी योग, ये 7 राशियां होंगी मालामाल, खुल जाएगी इनकी किस्मत
(6) इस महीने आप अपने खान-पान को नजरंदाज कर सकते हैं, जिसके कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियाँ उठानी पड़ सकती हैं| इसलिए आप अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखे|