ये साल खत्म होने से पहले जरूर निपटा लें ये काम, वरना नए साल में आएगी कई सारी समस्याएं
2018 को खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं या यों कह लीजिए कि बस पांच दिन ही बचे है। इन पांच दिनों के बाद नए साल की शुरुआत होगी। सभी लोगों ने नए साल के जश्न की तैयारियां भी शुरू कर ली होंगी । लेकिन इन सब के बीच आपको ये भी ध्यान देना होगा कि कहीं आपने अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को पूरा किया है या नहीं । अगर आपने अभी तक उन्हें पूरा नहीं किया है तो कोई बात नहीं लेकिन अब बिना समय गंवाए इन्हें पूरा कर लीजिए ।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके कई सारे काम रुक सकते हैं या बंद भी हो सकते हैं और इसका खामियाजा आपको आने वाले साल में भुगतना पड़ेगा । तो आइए हम आपको उन कामों के बारे में बताते हैं जिन्हें आपको 31 दिसंबर से पहले कर लेना चाहिए ।
आयकर रिटर्न नहीं भरें तो जल्दी करें
अगर आपने अभी तक अपना आयकर रिटर्न नहीं फाइल नहीं किया है तो इसके भारी जुर्माने से बचने के लिए आपको 31 दिसंबर से पहले इसे जरूर भर लेना चाहिए। अगर आप इसके बाद भरते हैं तो आपको भारी पेनाल्टी भरनी पड़ेगी । फिलहाल आपको 31 दिसंबर तक देरी से आयकर रिटर्न भरने के लिए केवल 5000 रु ही दण्डस्वरूप देने होंगे । लेकिन वहीं अगर आप 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2019 के बीच भरते हैं तो आपको 10000 रु देने पड़ेंगे ।
यह भी पढ़ें-अगर आपका अकाउंट भी SBI में है तो ध्यान दें, 1 दिसंबर से बंद हो सकती है ये सुविधाएं
डेबिट – क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने से रोकें
रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि मैग्नेटिक स्ट्रिव यानी कि कली पट्टी वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड को इएमवी आधारित चिप कार्ड में 31 दिसंबर 2018 तक बदलना होगा। वरना दिए गए तारीख के बाद से डेबिट क्रेडिट को ब्लॉक कर दिया जाएगा । अगर आपके पास भी काली पट्टी वाली डेबिट या क्रेडिट कार्ड है और आपने अभी तक उस ईएमवी में नहीं बदला तो जल्दी करें और उसे अपने बैंक की शाखा में जाकर या ऑनलाइन आवेदन के द्वारा बदलवा लें ।
सीटीएस चेक ही काम करेगी
1 जनवरी 2019 से सभी बैंक पुराने चेक नहीं स्वीकार करेंगे । इसके लिए आरबीआई ने तीन महीने पहले ही बैंकों को निर्देश दिया था कि 31 दिसंबर से पहले पुराने चेक को बदलकर सीटीएस – 2010 चेकबुक के लिए आवेदन कर दें ।
नेट बैंकिंग में न आ जाए दिक्कत
आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपको 31 दिसंबर से पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा लेना चाहिए। अगर आप दिए गए समय से पहले ऐसा नहीं कर पाते हैं तो जनवरी 2019 से आपको नेट बैंकिंग की सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी ।
सलाना जीएसटी रिटर्न भरने से राहत
सरकार ने सलाना जीएसटी भरने की तारीख को तीन महीने बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी है । पहले इसकी तारीख 31 दिसंबर तक ही थी । लेकिन अब इस समय को बढ़ा दिया गया है जिससे 1.15 करोड़ कारोबारियों को राहत मिलने वाली है ।