Interesting Facts: कुत्ते कार के टायर पर या बिजली के खम्भे पर ही क्यों करते हैं पेशाब, जानिए कारण
कुत्ता एक पालतु जानवर है और मानवता के लिए बहुत ही उपयोगी और आज्ञाकारी जानवर साबित हो चुका है। यह बहुत सी नस्लों में पूरी दुनिया में पाया जाता है। यह बहुत सतर्क जानवर है और बहुत ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पूरा करता है। कुत्ते का दिमाग बहुत तेज होता है और हम इसे अपने आस पास रखते है लेकिन आपने कभी ध्यान दिया होगा तो देखा होगा की कुत्ते हमेशा पेशाब करने के लिए दीवारों पर, बिजली के खम्भों पर या कार या दुपहिया वाहनों के टायरों के पास ही जाते है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा कि आखिर पेशाब करने के लिए कुत्ता इन्हीं जगह क्यों चुनता है, है न इंटरेस्टिंग (Interesting Facts) आइए जानते है क्या है इसके पीछे की वजह।
Interesting Facts: तो इसलिए कुत्ते यहाँ करते हैं पेशाब
आपने अक्सर कुत्ते को पेड़ के सीधे या बिजली के खम्भों पर पेशाब करते देखा होगा इसकी वजह ये है की कार का टायर, पेड़, खम्बा या कोई दीवार बिल्कुल सीधे आसमान की ओर होते हैं और कुत्ते पेशाब करने के लिए ऐसी जगहों को तरजीह देते हैं, जो बिल्कुल सीधी खड़ी हों। सीधी जगहों पर पेशाब करने से कुत्तों का पेशाब करते समय निशाना भी बिल्कुल सही बैठता है, इसलिए कुत्ते ऐसी जगह चुनते है।
यह भी पढ़ें : करीब 10 साल तक इस कुत्ते को चेन से बाँधकर रखा गया था, जब खोला गया तो दिखा कुछ ऐसा
दूसरे प्राणियों की तरह कुत्तों की पेशाब में भी कुछ ऐसे रासायनिक घटक होते हैं जिसकी तीव्र बू हर कुत्ते में बदलती रहती है और यही कारण है की कुत्ते हमेशा दुसरे कुत्तो की नाक की उचाई पर ही पेशाब करते है और यही गंध दुसरे कुत्तों के लिए ‘मेसेंजर’ जैसा काम करती हैं जिससे एक कुत्ता दुसरे कुत्ते के छेत्र से परिचित हो सके।
कई लोग कुत्ते की इस आदत के लिए कुत्ते की बुद्धि की दाद देते हैं और ऐसा माना जाता है की कुत्ता स्वयं जहां रहता है, उस इलाके को अपना इलाका मानकर उसमें सभी स्थानों पर अपनी पहचान छोड़ता जाता है और इससे कुत्ते की बुद्धिमानी का भी सबूत मिलता है जो की एक जानवर होके भी कितनी समझदारी से पेशाब जैसा काम भी करता है।