योगिनी एकादशी 2019: इस दिन है सबसे पुण्यदायी ‘एकादशी’, तुलसी के पत्ते से करें उपाय, होंगे धनकुबेर
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष एकादशी को योगिनी अथवा शयनी एकादशी कहते हैं और इस साल यह 28 और 29 जून को पड़ रही हैं| दरअसल इस एकादशी के व्रत को करने से सभी पाप नष्ट होते हैं| पद्म पुराण के मुताबिक योगिनी एकादशी समस्त पापों का नाश करने वाली होती है और यह शरीर के समस्त आधी-व्याधियों को नष्ट कर सुंदर रूप, गुण और यश प्रदान करती है| योगिनी एकादशी को लेकर ऐसी मान्यता हैं कि जो भी इस व्रत को करता हैं, उसे 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने का पुण्य प्राप्त होता हैं|
इस व्रत को करने के लिए आप दशमी तिथि के रात्रि तिथि से तामसिक भोजन का परित्याग करे और सात्विक भोजन ग्रहण करे| अगले दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रिया करे और फिर स्नान कर व्रत का संकल्प ले, अब भगवान विष्णु की प्रतिमा अपने समक्ष रखकर विधि-विधान पूर्वक पूजा करे, इसके पश्चात योगिनी एकादशी की कथा सुने| भगवान विष्णु की पूजा तुलसी के पत्तों के बिना ना करे और इस दिन तुलसी के पत्ते ना तोड़े बल्कि एक दिन पहले ही पूजा के लिए तुलसी के पत्ते तोड़ ले| दरअसल आज हम आपको योगिनी एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों के उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसको करने से आपके घर में धन की वर्षा होगी|
तुलसी के पत्ते से करें उपाय
(1) इस उपाय को करने के लिए सात तुलसी के पत्ते और सात काली मिर्च के दाने अपने हाथों में ले और 21 बार ‘ॐ भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करे| इसके बाद काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को मसल कर अपने घर के ऐसे व्यक्ति को खाने को दे दे जो काफी परेशान हैं|
(2) यदि आप अपनी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो उस सात काली मिर्च को लेकर ‘ॐ भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप 21 बार जाप करते हुये, काली मिर्च को मिट्टी के अंदर दबा दें|
(3) यदि आप यह उपाय किसी नौकरी के लिए करना चाहते हैं तो इस सात काली मिर्च के दाने और सात तुलसी के पत्ते से अपने सिर के ऊपर से घूमा करके उल्टी दिशा में फेंक दे और यह कहा जाएगा, इसे मुड़कर ना देखे बल्कि चुपचाप चले आए| इन सभी उपायों के करने से आपके घर में माँ लक्ष्मी का वास होगा और आपका घर धन से भरा रहता हैं|