होली के दिन भूल से भी ना करें ये 5 काम, होता है गुप्त नुकसान
पुरानी मान्यताओं के अनुसार, सदियों से हमारे हिंदू धर्म में कई तरह के पर्व-त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है। जिसमें होली का अपना एक खास महत्व है। जहां यह उत्सव लोगों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का काम करता है, वहीं इसके कुछ धार्मिक महत्व भी हैं। हालांकि होली के धार्मिक महत्व के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होता है। ऐसे हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली मनाई जाती है। इस समय तो पूरे देश में रंगों का त्यौहार होली की जोरो से तैयारियां चल रही हैं।
कहा जाता है कि होलिका पतझड़ के आगमन की सूचना देती है इस दिन मस्ती से भरे रंगों की फुहार संगीत बसंत के आने का उल्लास पूर्ण समय का परिचय देती है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि होली के दिन आपको भूलकर भी ये 5 काम नहीं करना है अगर आप ये काम करते है तो आपको परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े : इस होली पर दूर हो जाएँगी आपकी बड़ी से बड़ी मुसीबत, बस होलिका में जला दें ये चीज
होली के दिन देर तक न सोएं
सबसे पहले हमें होली के दिन सबसे बड़ा काम यही करना है की सबसे जल्दी उठना है क्योंकि सुबह ही सुबह होलिका का पूजन किया जाता है जिसकी राख घर में लाते हैं फिर उससे महिलाएं पूजा करती हैं। ज्यादा देर तक सोने से आपके ऊपर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और घर में कुछ कमी भी आ सकती है।
होली के दिन किसी का अपमान न करें
वैसे तो हमें अपने से बड़ो का आदर करना चाहिए लेकिन होली के दिन याद रहे की अपने दुश्मन से भी बैर न रखें और उसे भी गले लगाकर सम्मान दें। होली के दिन आपके घर कोई भी आता है उसका सबसे ज्यादा सम्मान करें किसी का अपमान न करें और न ही मुंह से गलत अपशब्द किसी को कहे।
नॉनवेज न खाएं
देखा जाये तो कुछ लोग होली पर नॉन वेज खाना पसंद करते है पर लोगों को नॉनवेज खाने का ही शौक ज्यादा होता है जिसे वो अपनी शान मानते हैं| लेकिन अगर हो सके तो नॉनवेज न खांए क्योंकि हिंदू धर्म में इसे बुरा मानते हैं और जानवरों को मारने से हमें पाप भी लगता है और हो सके तो साकाहारी भिजन ही खाए।
कर्ज या पैसो का लेन-देन न करें
होली के दिन कभी भी पैसे उधर नही लेना चाहिए क्योकि इस दिन लिया गया उधार बढ़ता रहता है लेकिन चुकाया गया कर्ज शुभता लेकर आता है। शास्त्रों में कर्ज लेना निषेध बताया गया है। इस दिन कर्ज लेने के बजाए अगर कही आपका पुराना कर्ज हो तो चुका देना चाहिए।
होली के दिन करें ये शुभ काम
होली जलाते समय अगर हो सके तो होली में मटर डालें अलसी भी डाल सकते हो और आप गन्ना भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें से जो कुछ भी मिल जाए उसे होली अग्नि में जरुर जलाना चाहिए ध्यान रखें परिवार के जितने भी सदस्यां है उन्हें पैर के अंगूठे से लेकर हाथ को सर के उपर तक ले जाए और अपनी लम्बाई के अनुसार कच्चा सूत ले लें और उसे आपको होलिका देहन में जरूर डालना चाहिए ऐसा करना अच्छा माना जाता है।