करवा चौथ की रात सुहागिन एक चुटकी सिंदूर से जरूर करें ये काम, पति हर काम में होंगे कामयाब
करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है, भारत के कई राज्यों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और यह कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। करवा चौथ का पर्व सुहागिन महिलाएं मनाती हैं। यह व्रत सूर्योदय से पहले करीब 4 बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद संपूर्ण होता है। बता दें यह व्रत पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया जाता हैं और इस दिन गणेश जी की पुजा की जाती है।
यह भी पढ़ें : इस करवाचौथ पर बन रहा है ऐसा शुभसंयोग, पति-पत्नी जरूर करेेंगे ये 3 काम ताेे बढेगा इनके बीच का प्यार
दरअसल इस व्रत में महिलाएं सोलह शृंगार करके पुजा करती हैं और खास कर सिंदूर का इस व्रत में खास महत्व होता हैं क्योंकि सिंदूर से ही पता चलता हैं की महिला विवाहित हैं या अविवाहित यानि सिंदूर सुहागिन महिलाओं का प्रतीक हैं| ऐसे में आज हम करवा चौथ के दिन सिंदूर से कुछ उपाय करने के बारे में आपको बताने जा रहे हैं| जिसके करने के बाद आपके पति को हर तरफ से कामयाबी हाथ लगेगी|
(1) पति-पत्नी अपने रिश्ते कु सुधारना चाहते हैं तो दोनों लोग एक-एक पुड़िया में सिंदूर ले और पत्नी इस सिंदूर की पुड़ियाँ को अपने पति के तकिये के नीचे रख दे और पति भी अपनी पत्नी के तकिये के नीचे रख दें और इसे सुबह उठ कर इस सिंदूर की पुड़ियाँ को फेंक दे|
(2) पाँच सुहागिन महिलाओं को घर में बुलकर सिंदूर की होली खेले और फिर उन्हें सुहाग की सामग्री देकर उन्हें विदा करे|
(3) एक पीला नया सफ़ेद कपड़ा ले और सिंदूर से अपने अनामिका उंगली से 63 लिख दे और 63 साबुत चावल के दाने ले और पुजा स्थल के सामने इसे अर्पित कर दें|
(4) करवा चौथ के दिन जब आप पुजा करने के लिए जाए तो अपने थाली में सिंदूर लेकर जाए| इसके बाद आप इस सिंदूर से अपने घर के स्वास्तिष्क का चिन्ह बनाए|