घर के मुख्य दरवाजे पर लटका देंं ये चीज़, धन, वैभव, सुख-सम्पत्ति सबकुछ होगा आपके पास
तंत्र शास्त्र में कौड़ियों को माँ लक्ष्मी से जुड़ा माना गया है। पुराणों के मुताबिक लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र मंथन में हुई थी, वहीं पर इनके अलावा कई कीमती रत्न इत्यादि समुद्र मंथन से निकले जो माँ लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं| कौड़ी भी इन्हीं में एक है, इसलिए इससे किए गए कुछ विशेष उपाय महालक्ष्मी को प्रसन्न कर व्यक्ति को धनवान बना हैं।
राजा कौड़ी इन्हीं में से एक हैं| राजा कौड़ी पीली और काली कौड़ी को कहा जाता हैं| लेकिन पीली और काली कौड़ी मिलना थोड़ा मुश्किल होता हैं| शास्त्रों के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति कौड़ी धारण करता है या अपने पास रखता है तो उस पर बुरी नजर का प्रभाव नहीं पड़ता हैं|
यह भी पढ़ें : शनिदेव ने सुन ली इस एक राशि की पुकार, अब हर इच्छा होगी पूरी
कौड़ी का यह उपाय आप नवरात्रि के दिन करे या फिर नवरात्रि को आपसे चूक जाए तो आप इस उपाय दिवाली के दिन कर सकते हैं लेकिन नवरात्रि में यह उपाय करना अत्यंत फलदायी होता हैं| इसलिए कोशिश करे कि यह उपाय आप नवरात्रि के समय ही करे| इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आप अपने मुख्य द्वार की साफ-सफाई अच्छे से करे और इसके बाद हल्दी के जल का छिड़काव कर दे| अब पाँच पीली कौड़ियाँ और पाँच हल्दी के गांठ ले और अब इसे एक काले के कपड़े में बांध कर लटका दे| ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मक शक्तियाँ दूर रहेगी|
इसके अलावा यदि आप धन प्राप्ति के लिए उपाय करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ग्यारह पीली कौड़ियाँ लीजिये और इसे पीले कपड़े में बांध कर इसे अपने मुख्य द्वार के दाहिने तरफ लटका दे| ऐसा करने से लक्ष्मी माँ प्रसन्न होगी और वो आपके घर की ओर खींची चली आएगी| यदि आप अपने मुख्य द्वार पर इसे नहीं बांध सकते तो आप इसे पुजा स्थल पर भी लगा सकते हैं| इसके लिए आप सात कौड़ियाँ और सात हल्दी के गांठ लेकर इसे पीले रेशमी कपड़े में बांध कर अपने पुजा स्थल पर रख दे| ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मक शक्तियाँ दूर रहेंगी और आपके घर का आगमन होगा|