घर में नहीं टिकता पैसा तो रविवार के दिन जरूर करें ये उपाय, धन धान्य में होगी बढ़ोत्तरी
हर इंसान अपने जीवन में बहुत सारा धन चाहता हैं क्योंकि धन के बिना जीवन संभव नहीं हैं| धन के बिना आप सुख-सुविधाओं वाले सामान नहीं खरीद सकते हैं| दरअसल बहुत लोग ऐसे होते हैं जो धन तो बहुत कमाते हैं लेकिन उनके पास किसी कारणों से धन नहीं टिकता हैं| जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहते हैं| ऐसे में आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं जिसे रविवार के दिन करे क्योंकि रविवार का दिन सूर्यदेव का दिन होता हैं और सूर्यदेव को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं|
रविवार के दिन करे ये उपाय
(1) यदि आप अपने घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो रविवार के दिन रात को सोते समय अपने सिरहाने एक ग्लास पानी में थोड़ा सा दूध डालकर सोये| लेकिन एक बात का ध्यान दे कि इसे ऐसी जगह रखे कि यह सोते समय आपके हाथ से लग कर गिर ना जाए, अब सुबह उठे और स्नान कर के इसे बबुल के पेड़ की जड़ में डाल दे| ऐसा करने से आपके घर में धन टिकने लगेगा और आपका परिवार सुखी पूर्वक रहने लगेगा|
(2) यदि आपका कोई भी काम बन नहीं रहा हैं यानि आपके काम में किसी प्रकार की अड़चन आ रही हैं तो रविवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएँ या फिर काली चिड़िया को दाना डाले, ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाली सभी रुकावटे दूर होंगी|
(3) ऐसा माना जाता हैं कि रविवार के दिन काला तिल या फिर काली उड़द दान करने से जीवन में आ रही सभी समस्याओं का अंत होता हैं, इसके साथ ही आपके ऊपर शनिदेव की कृपा बनी रहती हैं|
(4) रविवार के दिन सुबह जल्दी उठे और फिर सूर्यदेव को जल दे, जल देते समय जल की धारा में से सूर्यदेव की दर्शन करे, ऐसा करने से आंखो को ज्योति बढ़ती हैं और आप हमेशा निरोग रहते हैं| इसके अलावा आप जल चढ़ाते समय सूर्यदेव मंत्र ‘ॐ सूर्यदेवाय नमः’ का जाप करे|
(5) रविवार के दिन पीपल के पेड़ की नीचे चौमुखा घी का दीपक जलाएं, चौमुखा दीपक मतलब जिस दीपक को चारो तरफ से जला सकते हैं| इससे व्यापार में वृद्धि होती हैं, इसके साथ ही घर में धन आने के कई रास्ते बनते हैं| इतना ही नहीं घर में सभी प्रकार की समस्याएँ भी दूर होती हैं|
वैवाहिक जीवन में आ रही है समस्या तो सावन में कर लें ये महाउपाय, तुरंत हो जाएगी दूर
21 साल बाद रविवार के दिन एक साथ 3 महासंयोग में मनेगी महाएकादशी, घर-घर होगी धन की वर्षा