पाना चाहते हैं मनचाहा प्यार, तो इस जन्माष्टमी पर करें ये खास उपाय
जन्माष्टमी का त्यौहार 24 अगस्त 2019, शनिवार के दिन मनाया जाएगा| इस दिन ही भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था और जन्माष्टमी उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगवान कृष्ण का जन्म भादौ के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था| कृष्ण भक्त हर साल बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ उनका जन्मोत्सव मनाते हैं, इस दिन लोग व्रत, पूजा और तरह-तरह के उपाय करते हैं| ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप अपना मनचाहा प्यार और धन प्राप्त कर सकते हैं|
जन्माष्टमी के दिन करे ये उपाय
(1) जन्माष्टमी के दिन आप राधा-कृष्ण के मंदिर में जाए, मंदिर में जाने के बाद भगवान कृष्ण और राधा जी को शुद्ध मक्खन और मिश्री का भोग लगाए| भोग लगाने के बाद राधा-कृष्ण की गले में गुलाब के फूल की माला अपने प्रेमी या प्रेमिका का नाम लेते हुये पहनाए| माला चढ़ाने के बाद राधा-कृष्ण को धूप-दीप अवश्य जलाए, इस उपाय को करने के बाद शीघ्र ही आपको अपना मनचाहा प्यार मिल जाएगा|
(2) यदि आप धन की चाह रखते हैं तो जन्माष्टमी के दिन साबुत काली मिर्च और साथ में तुलसी का पत्ता डालकर साबूदाने की खीर बनाकर बाल-गोपाल को अर्पित करे| इसके अलावा बाल-गोपाल को शंख के अंदर पानी डालकर नहलाएँ| इसके बाद शंख के अंदर मिश्री और जल भरकर बाल-गोपाल का अभिषेक करे|
(3) यदि आप सुखी दाम्पत्य जीवन चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन सूर्यास्त होने के बाद तुलसी की माला पर चन्दन की धूप लगाना चाहिए, इसके बाद गाय के घी का दीपक जलाएं| अब तुलसी के माला से इस मंत्र को ‘ॐ लक्ष्मी नारायण नमोस्तुते’ का जाप करे| ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा|
(4) कर्ज निवारण के लिए जन्माष्टमी से लगातार आठ दिन यानि पुर्णिमा तक मिश्री और चासनी में सात काले तिल, पानी को मिला ले, अब इसे एक कलश में भरकर पीपल के पेड़ को अर्पित करना चाहिए, इससे कर्ज मुक्ति मिलती हैं|
(5) जन्माष्टमी के दिन सूर्यास्त होने के बाद पीपल का पत्ता ले और इसे गंगा जल से साफ कर लीजिये| अब अश्वगंध की स्याही बना लीजिये और अनार के पेड़ की कलम ले लीजिये, अब पीपल के पत्ते पर सर्व शत्रु नाशाए लिखिए| अब इस पीपल के पत्ते को वहीं पेड़ के नीचे मिट्टी खोदकर दबा दीजिये, ऐसा करने से आपके शत्रु का नाश होगा|
Janmastami 2019: कब है जन्माष्टमी 23 या 24 अगस्त? जानें सही शुभ मुहूर्त, व पूजा विधि
वैवाहिक जीवन में आ रही है समस्या तो सावन में कर लें ये महाउपाय, तुरंत हो जाएगी दूर