गणेश चतुर्थी पर गलती से देख लें चंद्रमा तो करें ये उपाय, कलंक दोष से मिलेगी मुक्ति
सृष्टि के प्रथम पूज्य भगवान गणेश का सबसे बड़ा त्योहार गणेश चतुर्थी पूरी दुनिया 2 सितंबर 2019 को मनाया जाएगा| हालांकि यह तिथि सबसे श्रेष्ठ और पवित्र हैं लेकिन यदि इस रात्री गलती से भी चन्द्र दर्शन हो जाये तो यह आपके ऊपर भारी पड़ सकता हैं| शास्त्रों के मुताबिक यदि भूल से चौथ का चाँद नजर आ जाए तो श्रीमद् भागवत् के 10वें स्कन्ध के 56-57वें अध्याय में दी गई स्यमंतक मणि की चोरी की कथा का आदरपूर्वक सुनना चाहिए। कहा जाता हैं कि मानव ही नहीं पूर्णावतार भगवान श्रीकृष्ण भी इस तिथि को चन्द्र दर्शन करने के पश्चात मिथ्या कलंक से नहीं बच पाए थे।
क्या करें यदि हो जाए चतुर्थी पर चन्द्र दर्शन
यदि गलती से चतुर्थी पर चन्द्र दर्शन हो जाये तो इस श्लोक का भाद्रशुक्लचतुथ्रयायो ज्ञानतोअज्ञानतोअपिवा। अभिशापीभवेच्चन्द्रदर्शनाद्भृशदु:खभाग्॥ का पाठ करना चाहिए| इस श्लोक के मुताबिक जो जानबूझ कर अथवा अनजाने में ही भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन करेगा, वह अभिशप्त होगा। जिसके कारण उसे बहुत दुःख उठाना पड़ेगा। शास्त्र गणेश पुराण के मुताबिक भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन चंद्रमा देख लेने पर कलंक अवश्य लगता हैं और ऐसा गणेश जी का वचन हैं। इसलिए भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन चन्द्र दर्शन न करें यदि भूल से चन्द्र दर्शन हो जाए तो उसके निवारण के लिए ये उपाय करें|
(1) भागवत की स्यमंतक मणि की कथा सुने या फिर पाठ करें।
(2) एक पत्थर अपने पड़ोसी की छत पर फेंक दे|
(3) शाम के समय अपने बहुत ही प्रिय संबंधी से कटु वचन बोलें और अगले दिन प्रातः उससे से क्षमा मांग लें।
(4) पेड़-पौधों के 21 अलग-अलग पत्ते तोड़कर अपने पास रखें।
(5) मौली में 21 दूर्वा बांधकर मुकुट बनाएं तथा इस मुकुट को गणपति मंदिर में गणेश जी के सिर पर सजा दे|
(6) इस कलंक से बचने के लिए आप रात के समय मुहं नीचे करके और आंखें बंद करके आकाश में स्थित चाँद को आईना दिखाएँ और फिर आईने को किसी चौराहे पर ले जाकर फेंक दे|
(7) भगवान गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति पर 21 लड्डूओं का भोग लगाएं और इनमें से 5 लड्डू गणेश जी की प्रतिमा के पास रखकर शेष ब्राह्मणों में बांट दें।
(8) शाम के समय सूर्यास्त से पहले किसी पात्र में दही में शक्कर फेंट लें और इस घोल को किसी दोने में रख लें| अब इस घोले में अपनी शक्ल देखकर अपनी समस्याएँ मन ही मन कहें| इसके बाद इस घोल को किसी श्वान को खिला दें। ऐसा करने से गणेश चतुर्थी के चन्द्र दर्शन का कलंक आपके ऊपर से समाप्त हो जाएगा|
कल लाभ पंचमी को बन रहा है महासंयोग, इन 6 राशि पर भगवान गणेश खुद करेंगे धनवर्षा
गणेश चतुर्थी 2019 : सालों बाद बन रहा है ऐसा शुभ संयोग, जानें सही शुभ मुहूर्त व पूजन विधि