अक्षय तृतीया 2019: इस दिन कर लेते हैं ये उपाय तो जीवन भर रहेंगे सुखी संपन्न
अक्षय तृतीया का शुभ पर्व इस वर्ष 7 मई को है, हिन्दू धर्म में वैशाख मास की शुक्लपक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। अक्षय तृतीया का महत्व इसके नाम में ही छुपा हुआ, अक्षय का अर्थ है ‘जिसका कभी क्षय न हो’ और तृतीया से तात्पर्य है वैशाख मास की तीसरी तिथि। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत महत्व है और इस पर्व को दिपावाली से भी शुभ माना जाता है। कोई भी मंगल कार्य जैसे गृह प्रवेश, विवाह या किसी व्ययसाय की शुरुआत आदि करने के लिए ये दिन अत्यंत शुभ माना जाता है।
मान्यता है कि इसी दिन विष्णु जी के अवतार परशुराम का धरती पर जन्म हुआ था और और ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का आविर्भाव भी इसी दिन हुआ। इसी के साथ अक्षय तृतीया का दिन अन्न की देवी अन्नपूर्णा का जन्मदिन भी माना जाता है। न सिर्फ हिन्दू धर्म बल्कि बौद्ध धर्म के लोग भी अक्षय तृतीया का महत्व मानते है।
तृतीया से एक और मान्यता जुड़ी हुई है कि इस दिन गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर आईं थीं। धन और संपत्ति की प्राप्ति के लिए इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करनी आवश्यक है।अक्षय तृतीया के दिन दान देने का भी है। यह माना जाता है कि इस तिथि पर दान देने से उसका पुण्य कई गुना बढ़ा जाता है। इस दिन अन्नपूर्णा माता को प्रसन्न करने के लिए अच्छे मन से घी, शक्कर, अनाज, फल-सब्जी, कपड़े और सोने-चांदी का दान करने से लाभ होता है।
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। कई लोग घर में सुख समृद्धि बनाये रखने के लिए इस दिन सोने या चांदी की लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखते और उसकी नियमित पूजा करते हैं। इस दिन सोना खरीदना लक्ष्मी घर लाने का प्रतीक माना जाता है। यदि आप सोना नहीं खरीद सकते तो आप कोई दूसरी धातुको को ज़रूर खरीदें। उस दिन सोना खरीदने बहुत शुभ मुहूर्त है सुबह 06:26 से रात 11:47 तक होगा।
इस दिन विष्णु भगवान् और माँ लक्ष्मी की पूजा करने का मुहूर्त सुबह 5:49 से लेकर सुबह के 7:49 मिनट तक है। जो भी व्यक्ति सुबह पूजा न कर पाए वह दूसरे मुहूर्त में भी पूजा कर सकते हैं जो कि है दोपहर 12:17 से लेकर 2:31 मिनट तक। अब आइये हम बात करते हैं कि इस दिन कौन कौन से से उपाय करें जिससे आपके घर में सुख शांति बनी रहे और आप कभी दुखी न हों।
धन-संपत्ति की प्राप्ति के लिए पूजा
अक्षय तृतीया के दिन धन प्राप्ति के लिए भगवान् नारायण और महालक्ष्मी की पूजा स्थिर मुहूर्त में करें। पूजा करते समय माँ लक्ष्मी को लाल फूल की माला अर्पित करें इससे आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। इसके साथ साथ आपको 11 लक्ष्मी कौड़ियां लेनी हैं इन्हे लाल रंग के कपडे में बांधकर पूजा घर में रख दीजिये और जब अक्षय तृतीया समाप्त होने वाली हो तब इन कौड़ियों को तिजोरी में रख दीजिये इससे आपके धन में वृद्धि होगी।
तुलसी पूजा
अक्षय तृतीया के दिन तुलसी की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। विष्णु भगवान् को तुलसी अतिप्रिय है इसलिए अक्षय तृतीया पर तुलसी के पौधे की पूजा करना लाभदायी माना जाता है। इस दिन तुसली के पास गाय के घी का दीपक जलाएं और लाल रंग की चुनरी भी अर्पित कर आप पूजा संपन्न कर सकते हैं।
गरीबों को दान
यदि आप चाहते हैं कि आपका समृद्ध रहे और धन और धान की कभी कमी न हो तो इसलिए अक्षय तृतीया के दिन अन्नपूर्णा माता को अवश्य प्रसन्न करें। इसके लिए आप इस दिन चने, चने की दाल या फिर बेसन से बानी हुयी किसी भी चीज़ का आप दान करें, यह आपके लिए अति शुभ होगा। इसके अलावा गरीबो में खरबूजे, तरबूज, पंखा या फिर मीठा पानी दान कीजिये। ये सरे कार्य करने से माँ अन्नपूर्णा की कृपा आप पर बनी रहेगी।
सुपारी और चांदी का सिक्का रखिये
यदि आप कारोबारी या कोई व्यवसायी हैं और अपने कारोबार की तरक्की चाहते हैं या फिर आप कारोबार में हो रही लगातार हानि से आप परेशान हैं तो इसके उपाय के लिए दो कार्य ज़रूर करें। पहला कार्य, आप सुपारी के साथ लक्ष्मीनारायण का चांदी या फिर सोने का सिक्का आप लाल कपड़े में लपेट कर अपने ऑफिस में बने मंदिर में स्थापित कर दें। दूसरा कार्य, अपने ऑफिस में लक्ष्मीनारायण की चांदी की चरण पादुका रखे और नियमित रूप से उसकी पूजा करें।