पीपल के पत्ते पर बस ये 1 शब्द लिखकर जमीन में गाड़ दे, सात पुस्ते करेंगी धन पर राज
ह के जीवन में सुख-दुख लगा रहता हैं और हम अपने दुखों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करता हैं ताकि उसके सभी दुखो का निवारण सके| इतना ही नहीं वह अपने दुखो से छुटकारा पाने के लिए भगवान के भी शरण में जाता हैं| ऐसे में आज हम आपको एक उपाय बताने वाले हैं जिसे करके आप अपने सभी दुखो का अंत हो जाएगा और यदि आपके दुखों का कारण धन को लेकर हैं तो वो भी दूर हो जाएगी|
दरअसल पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता हैं और यदि भगवान विष्णु को प्रसन्न करना हैं तो आप उनकी प्रतिदिन पुजा करे| इतना ही नहीं भगवान विष्णु को पीले रंग की वस्तुएँ बहुत पसंद हैं| इसलिए आप उन्हें पीले फूल और पीले प्रसाद का भोग लगाए, ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु की कृपा जरूर प्राप्त होगी|
यह भी पढ़ें : आइए जानें, पत्नी के पैर देखकर कैसे पता कर सकते हैं उसके पति का भाग्य
दरअसल इस उपाय को करने के लिए आपको एक पीपल का पत्ता लेना हैं जो कहीं से खंडित ना हो यानि वो कहीं से कटा-फटा ना हो और अब इस पत्ते को गंगा जल से धूल ले| अब आपको पीला चन्दन लेना, जब ये सामान आपके पास आ जाए तब आपको अपने कनिष्टका उंगली से स्वास्तिष्क का चिन्ह बना दे क्योंकि इस उंगली को पवित्र माना जाता हैं| आब इस पत्ते को आप अपने घर के मंदिर में रख कर घी का दिया जलाएं|
अब बृहस्पतिवार के दिन बैठ कर 41 बार इस मंत्र का जाप करके इस पीपल के पत्ते को सिद्ध करे| आप ‘ॐ नमोः भगवते श्री विष्णु रूपाय नमः’ इसके बाद अगले दिन आप उठे और स्नान कर पूजन करे| अब आप इस पत्ते को वहाँ से उठा ले और अपने दरवाजे के बायीं यानि अपने ईशान कोड की ओर भूमि के अंदर या गमले के अंदर गाड़ दे, ऐसा करने से आपके जीवन की सभी समस्या दूर हो जाएगी|