2 मार्च को है महाएकादशी, गाय को 1 चम्मच चटा दें सिर्फ ये चीज, फिर दिखेगा चमत्कार
हिन्दू धर्म में एकादशी के पर्व का बहुत महत्व हैं और हर साल 24 एकादशी पड़ती हैं लेकिन जब अधिकमास या मलमास आता हैं तो यह बढ़कर 26 हो जाती हैं| दरअसल 4 मार्च 2019 को महाशिवरात्री का पर्व हैं लेकिन उससे पहले 2 मार्च 2019 को विजया एकादशी का पर्व पड़ रहा हैं| शास्त्रो के मुताबिक विजया एकादशी का महत्व भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था और इस व्रत को भगवान श्री राम ने भी किया था| इसके बाद ही समुद्र ने लंका जाने का मार्ग भगवान श्री राम को प्रदान किया था और तब जाकर वो लंकापति रावण को पराजित कर पाये थे| इसलिए महाएकादशी के व्रत को विजयाएकादशी के नाम से जाना जाता हैं और इस व्रत में रामचरितमानस का पाठ करना विशेष माना जाता हैं| ऐसे में आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आपको विजया एकादशी के दिन करना हैं|
महाएकादशी, गाय को चटा दें 1 चम्मच ये चीज
इस दिन आप विधि-विधान पूर्वक श्री हरि की पूजा करे| व्रत को करने के लिए दशमी के दिन सोने, चाँदी, तांबे या पीतल का घड़ा लाये और फिर इसे जल से भर दे और फिर इसके अंदर पाँच पल्लव रख कर इसे बेदी पर चढ़ा दे| इसके बाद आप इस घड़े के नीचे सात प्रकार के अनाज रखे, घड़े के ऊपर जौ रखे और भगवान नारायण के मूर्ति स्थापित करे|
एकादशी के दिन हल्दी वाले जल से स्नान करे और सूर्य भगवान को और तुलसी को जल अर्पण कर, धूप-दीप नैवेद्य चढ़ा दे और नारियल से भगवान विष्णु की पूजा करे| केसर मिले हुये घी से दीपक जलाएऔर यदि आप चाहते हैं कि आपके सभी काम अच्छे से हो तो आप केसर मिले घी के 11 दीपक जला दे| इसके बाद अगरबत्ती जलाए, लाल-पीले फूल चढ़ाये, सेब की खीर और एक चम्मच शहद जरूर चढ़ाएँ|
यह भी पढ़ें : पुत्रदा एकादशी: आज तुलसी के पास बोल दे ये 4 नाम, आपके मांगने से पहले ही हर इच्छा होगी पूरी
इसके बाद आपने जो सेब की खीर बनाई हैं, उसे किसी सुहागन स्त्री को दे दे, ये स्त्री आपके घर की भी हो सकती हैं| इसके बाद आपने जो शहद श्री हरि को चढ़ाया हैं, उसे किसी गाय को चटा दे|यह उपाय आपके घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करता हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता हैं|