हनुमान जयंती 2019 : इस बार करेंगे ये उपाय, तो मंगली दोष, पति की दीर्घायु व दाम्पत्य जीवन में होगा लाभ
इस साल हनुमान जयंती 19 अप्रैल को हैं| भगवान हनुमान सभी देवो में ऐसे देव हैं जो अपने भक्तो की थोड़ी सी भक्ति पर प्रसन्न हो जाते हैं| दरअसल कई लोगों के कुंडली में मंगल दोष होता हैं, जिसके कारण उनका दाम्पत्य जीवन सुचारु रूप से नहीं चल पाता हैं, मंगल दोष पूर्ण रूप से समाप्त नहीं किया जा सकता हैं| लेकिन कुछ उपाय करके इस दोष को कम अवश्य किया जा सकता हैं| ऐसे में आज हम आपको हनुमान जयंती के दिन कुछ उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसे करके आप अपना मंगल दोष कम कर सकती हैं, इसे साथ ही इस उपाय से अपने पति को दीर्घायु बना सकती हैं|
उपाय
(1) सिंदूर की एक डिब्बी ले और इसे लेकर हनुमान मंदिर चले जाए और फिर इस सिंदूर की डिब्बी को भगवान हनुमान के चरणों में रख दे और फिर उनसे अपने पति की दीर्घायु और मंगली दोष के परिहार के लिए प्रार्थना करे| अब सिंदूर की डिब्बी को उसी मंदिर में रहने दे, इस बात के बारे में पुजारी को अवश्य बता दें क्योंकि हो सकता हैं, मंदिर की साफ-सफाई में आपके सिंदूर की डिब्बी को फेंक ना दे| अब अगले दिन हनुमान मंदिर जाए और इस सिंदूर की डिब्बी को अपने घर लाये और प्रतिदिन उसे अपने मांग में लगाए|
(2) लाल सिंदूर के साथ इत्र की शीशी, चने के दाल और केसर ग्यारह मंगलवार तक दान करे| ऐसा करने से आपके पति दीर्घायु होंगे और आपका मांगलिक दोष भी दूर होगा|
(3) हनुमान जयंती के दिन जल्दी उठ जाए और नित्य क्रिया कर ले, अब स्नान कर साफ वस्त्र धारण करे, इसके बाद अपने माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद ले और फिर कुश के आसन पर बैठ जाए| अब आप श्री राम रक्षा स्रोत का पाठ करे, यदि पाठ नहीं कर सकती तो सुने| अब चने और गुड़ का भोग हनुमान जी को लगाए| अब तीन बिल्व पत्र ले और उन पत्तों पर अपने पति का नाम गुरुचन और हल्दी का लेप बनाकर, मोरपंख की सहायता से लिखे| अब इसे चांदी के डिब्बी में भरकर माँ दुर्गा के चरणों में रख दे और उनसे अपने दाम्पत्य जीवन के सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रार्थना करे|
(4) हनुमान जी को मीठा पान अवश्य चढ़ाये|
यह भी पढ़ें : इस हनुमान जयंती पर 30 साल बाद बन रहा है शनि का दुर्लभ योग- इन दो राशियों के लिए रहेगा अशुभ
(5) आप पान के साथ कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलाब कत्री आदि डाले| इस पान को चढ़ाने से भगवान हनुमान आपके दाम्पत्य जीवन में मिठास भर देंगे, ऐसा आप ग्यारह मंगलवार के दिन करे|