1 जनवरी को तुलसी के पौधे पर बांध दे ये धागा, इच्छा पूरी होने से कोई नहीं रोक सकता
आपने अपनी इच्छा पूर्ति के लिए बहुत सारी उपाय किए होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में जा रहे जिसे नए साल के अवसर पर करना हैं| दरअसल इस बार नए साल की शुरुआत मंगलवार के दिन से हो रहा हैं और इसी दिन एकदशी का दिन भी हैं| जिससे यह और भी खास हो जाता हैं| नए साल को लेकर ऐसी मान्यता हैं कि नया साल का पहला दिन जिस प्रकार से शुरू होता हैं, साल का बाकी दिन भी उसी तरह बीतता हैं| ऐसे में आप अपने नए साल की शुरुआत इस उपाय के साथ करे ताकि साल का बाकी दिन आपका अच्छा बीते|
इस उपाय को करने के लिए सबसे आप अपनी इच्छा को एक लाइन में सोच ले फिर अपने लंबाई इतना एक पीला धागा ले| एक बात का ध्यान रखे कि पीला धागा रील का ना हो, आप कोई भी मोटा पीला धागा ले| अब इसे लेकर आप तुलसी के पेड़ के पास जाकर बैठ जाए| इस उपाय को किसी भी एकादशी के दिन कर सकते हैं लेकिन नए साल के एकादशी को करे तो ज्यादा अच्छा हैं|
यह भी पढ़ें : नया साल के पहले माह में ही लगने वाला खतरनाक सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं विशेषकर रहें सावधान
तुलसी के पेड़ के पास जमीन में बैठ जाने के बाद अपने मनोकामना को बोलते-बोलते उस पीले धागे में 108 बार गांठ मार ले| इसके बाद जब गांठ बंध जाए तो आप एक-एक गांठ पर फूँक मारते हुये अपनी इच्छाए बोले और इसके बाद फिर से फूँक कर बोले की मेरी इच्छा पूरी हो| इसके बाद आप इसे धागे को मोड़ दे ताकि ये धागा छोटा हो सके ताकि आप इसे आसानी से तुलसी के पेड़ के पौधे में बांध दे, धागा ऐसे बांधे की वह खुले ना| इसके बाद जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाए तो इस धागे को प्रवाहित जल में बहा दे|
धागा बांधते वक्त इस बात का ध्यान दे कि आपसे कोई भी तुलसी का पत्ता ना टूटे क्योंकि उस दिन एकादशी हैं और इस दिन तुलसी का पत्ता तोड़ना अशुभ माना जाता हैं लेकिन गलती से टूट जाए तो परेशान ना हो बल्कि मन में तुलसी माँ से माफी मांग ले| इस उपाय को करने के बाद आपके जीवन में आ रही सभी समस्या दूर हो जाएगी और आपका पूरा साल अच्छा रहेगा और देवी माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी|