नए साल के पहले दिन कर लें बस ये उपाय, भाग्य होगा प्रबल और सुंदर
नया साल कुछ ही दिन में आने वाला है और इस नए साल में सभी लोग कुछ प्रण लेते हैं कि उन्होने जो पिछले साल गलतियाँ की हैं वो इस साल गलती नहीं करेंगे और नए साल में एक नई शुरुआत करेंगे| ऐसे में लोग नए साल को खास बनाने के लिए घूमने जाते है और नयी-नयी वस्तुएँ बना कर पिकनिक जैसा माहौल बनाते हैं| दरअसल इस नए साल में यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे तो आप नए साल के पहले दिन कुछ उपाय कर ले| जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी|
यह भी पढ़ें : वर्ष 2019 के व्रत और त्योहार | Hindu Festival List of Calander Year 2019
(1) साल के पहले दिन अपने घर को साफ-सुथरा बनाए रखे ताकि आपके घर में देवी माँ लक्ष्मी का वास हो क्योंकि देवी लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती हैं जहां साफ-सफाई का ध्यान दिया जाता हैं|
(2) इस नए साल में स्त्रियाँ लाल रंग के वस्त्र धारण करे और पुरुष सफ़ेद या पीले रंग का वस्त्र धारण करे| दरअसल लाल रंग शुभता का प्रतीक माना जाता हैं|
(3) इस दिन भगवान शिव के वाहन नंदी को हरी घास खिलाएँ या फिर गौ माता को चारा खिलाएँ|
(4) नए साल के पहले दिन जल्दी से उठाकर स्नान कर साफ वस्त्र धारण करे, संभव हो तो लाल वस्त्र धारण करे| इसके बाद एक तांबे का लोटा ले और उसमें थोड़े से जल, गुड़, सिंदूर और लाल रंग के कोई फूल ले कर उगते हुये सूर्य को अर्घ्य दे| इतना ही अर्घ्य देते समय आप ॐ सूर्या: नमः, ॐ आदित्या नमः और ॐ भास्कराय: नमः मंत्र में से किसी एक मंत्र जाप करे| ऐसा करने से आपके जीवन की सभी समस्या दूर हो जाएगी|
(5) नए साल के पहले दिन चाँदी का एक लोटा ले और इसके अंदर कच्चा दूध, दही, घी, शक्कर और शहद मिलाकर पंचामृत बना ले| लेकिन यदि चाँदी का लोटा नहीं हैं तो आप तांबे या फिर स्टील के लोटे में भी पंचामृत बना सकते हैं| पंचामृत बनाने के बाद आप शिवलिंग को जलाभिषेक करते हुये ॐ रुद्राय: नमः मंत्र का जाप 108 बार जप करे|