रात को तकिये के नीचे रख कर सोए 1 बंद ताला, सुबह उठते ही दिखेगा चमत्कार
घर से बाहर जाने से पहले हम अपने घर में ताले का इस्तेमाल करते हैं ताकि हमारी घर की सुरक्षा हो सके और घर में रखे धन को कोई चुरा कर ना ले जाए| ऐसे में आज हम आपको ताले से जुड़े एक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं| जिसे करके आप अपने बंद किस्मत के ताले खोल सकते हैं| दरअसल वास्तु शास्त्र में ताले से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं| बता दें कि पूर्व और उत्तर दिशा की ओर जिसके घर का गेट हो वो अपने घर में तांबे का ताला लगाए और जिसके घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की ओर हो वो लोहे का भारी ताला लगाए| इसके अलावा दक्षिण दिशा की ओर वाले द्वारे वाले लोग अपने घरों में पंच मुखी धातु का ताला लगाए क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियाँ आपके घर में नहीं आती हैं|
उपाय
इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले बाजार से स्टील या लोहे का ताला लाये, आप सप्ताह के किसी दिन भी लाये लेकिन राहू काल ना चल रहा हो| बंद ताला लाये, लेकिन उसे खोलकर चेक ना करे| अब सुबह स्नान करके साफ-सुथरे लाल रंग के वस्त्र धारण करे ले और फिर अपने पूजा घर में किसी पाटिए पर रख दे| अब वहाँ पर आप एक धूप बत्ती जला ले, इसके साथ गाय का घी का दीपक जला ले|
दीपक जलाने के बाद माँ लक्ष्मी के चालीसा का पाठ करे| यदि आप किसी अन्य धर्म से आते हैं तो आप अपने ईश्वर की पूजा करे और फिर थोड़ा सा प्रसाद अपने घर के सदस्यों में बांटे और फिर इस ताले को उठा करके अपने बेडरूम के तकिये के नीचे रख दे| ताले को ऐसे रखे कि वो रात में सोते समय गलती से भी ना गिरे, यदि ताला गिर जाएगा तो आपको यह कार्य आपको फिर से करना होगा| दूसरे दिन आप ब्रह्म-मुहूर्त में उठे और फिर स्नान करके अपने घर के मंदिर में धूपबत्ति और घी का दिया जलाते हुये लक्ष्मी चालीसा का पाठ करे|
यह भी पढ़ें : सफ़ेद कपड़े का ऐसा उपाय जो आपको रातोंरात कर देगा मालमाल, जानें कैसे
इस ताले की पूजा करे और फिर घर में बना पीले रंग का प्रसाद सभी में बाटें| इसके बाद इस ताले को एक डब्बे में बंद कर दे और फिर इसे घर के सभी सदस्य माथे से लगाकर कर प्रणाम करे| इसके बाद इस ताले को लक्ष्मी मंदिर में ले जाए और फिर इस ताले को रख कर चुपचाप आ जाए, पलट कर ना देखे| इसके आलवा आप पुजारी को ताला दान कर सकते हैं| इसके बाद जैसे ही कोई उस ताले को खोलेगा, वैसे ही आपके किस्मत का भी ताला खुल जाएगा|