आज है साल की सबसे बड़ी तीज, चुटकी भर सिंदूर से सुहागिन करें ये काम
हरियाली तीज सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है और हिन्दू धर्म को मानने वाली महिलाओं के लिए हरियाली तीज बहुत ही खास होता हैं, यह त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता हैं| इस खास अवसर पर विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और कुंवारी लड़कियां भी अच्छे पति की कामना के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं| इस साल हरियाली तीज का पर्व 3 अगस्त यानि आज मनाई जाएगी| इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने मायके से आए कपड़े और श्रृंगार धारण करती हैं और विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं|
सिंदूर से करें ये उपाय
हरियाली तीज की शाम को पीपल के पेड़ पास एक छोटा सा काम करे, इसके लिए आप अपने साथ थोड़ा सा सिंदूर ले जाए| अब पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं, इसके अलावा आप शिव मंदिर में जाकर भी दीपदान कर सकते हैं, दीपदान करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ या फिर ‘ॐ पार्वती माताय नमः मंत्र का जाप कर सकते हैं और फिर किसी गरीब कन्या को कुछ ना कुछ दान करे|
अब पीपल के पेड़ पास दिया जला ले और फिर सिंदूर से पीपल के पेड़ पर स्वास्तिष्क का चिन्ह बनाए और सात बिन्दु बनाए, चिन्ह बनाने के बाद आप माता पार्वती और भगवान शिव से प्रार्थना करे कि आपका सुहाग अखंड बना रहे, प्रार्थना करने के पश्चात ‘ॐ नमः शिवाय और ‘ॐ पार्वती माताय नमः’ मंत्र का जाप करे| अब आप स्वास्तिष्क चिन्ह से थोड़ा सा सिंदूर ले और इसे अपने मांग में भर ले, इसके अलावा इस दिन हरे रंग की चुड़ियाँ जरूर पहने|
यदि आप यह सिंदूर का छोटा सा उपाय कर लेते हैं तो आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं| इतना ही नहीं आप स्वास्तिष्क के चिन्ह से थोड़ा सा सिंदूर लेकर आपने पति का तिलक करे, ऐसा करने से आप और आपके पति के बीच प्रेमभाव हमेशा बना रहेगा| इतना ही नहीं यदि आप चाहती हैं कि आपके पति स्वस्थ्य रहे और उनका काम-धंधा सुचारु रूप से चले तो इस दिन दीपदान जरूर करे|
हरियाली तीज: सावन में सुहागिनों का सबसे बड़ा त्योहार, करें ये उपाय जाग उठेगी किस्मत
सावन के महीने में मेंहदी रचाने के होते हैं कई चमत्कारी फायदे, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान