अगर आप भी रखते हैं एक से ज्यादा सेविंग बैंक अकाउंट तो हो जाएं सावधान, भुगतने पड़ सकते हैं ये नुकसान
आज कल के दौर में सबके अपने सेविंग अकॉउंटस होते है और ये अच्छे भी है क्योंकी आप अपने फ्यूचर के लिए इसमें बचत करते है ताकि कभी फ्यूचर में आपको पैसो की जरूरत हो तो आपको परेशानी का सामना न करना पड़े किन्तु ऐसा देखा जो रहा है की लोग एक से अधिक सेविंग अकॉउंटस रखते है।
कभी-कभी तो लोग ऐसे भी बिना कोई महत्वपूर्ण कारण के भी एक-से-अधिक सेविंग अकॉउंटस रख लेते है और कभी-कभी ऐसा भी होता है की लोग अपने शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते है। कई बार नौकरी बदलने पर या बिजनेस के जरूरत के लिए भी एक-से-अधिक सेविंग अकॉउंटस खुलवा लेते है और बाद में इसे ऐसे ही छोड़ देते है, आप लोग में से कम ही लोगो को पता होगा की एक से अधिक सेविंग अकॉउंटस रखने से आपको नुकसान हो सकता है।
तो चलिए हम आपको उन नुकसान के बारे में बताते है
मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी
अगर अपने एक से अधिक सेविंग अकॉउंटस रखा है तो इसमें आपको बैंको के नियमानुसार उस अकाउंट में मिनिमम राशि रखना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको इसके लिए पेनल्टी देना पड़ेगा। अगर आपने पेनल्टी नहीं चुकाया तो यह धीरे-धीरे बड़ा रकम हो जाएगा। और आपको चुकाना ही पड़ेगा। किसी-किसी बैंको में मिनिमम बैलेंस हजारों रू० भी होता है।
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: बंद हो जाएंगे इस सरकारी बैंक के 51 ब्रांच, जानेंं क्या है वजह
मेंटेनेंस फ़ीस और दूसरे चार्ज
आपने ये देखा होगा की आप जब बैंक में अकॉउंटस खुलवाते है तो उसमे कई सारे चार्ज भी होते है जो हमसे बैंक लेती है। सलाना मेंटेनेंस और सर्विस चार्ज के लिए बैंक अपने कस्टमर्स से फीस लेती है। ऐसे में अगर आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट है तो आपको ही परेशानी होगी। सारे बैंको में फीस और चार्ज चुकाने में तो आपकी बड़ी राशि चली जायगी। तो इससे बचने के लिए आप एक ही सेविंग अकोउंस रख रखते है।
इनकम टैक्स भरने में दिक्क्त
जब आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते है तो आपसे आपके बैंक की डिटेल्स मांगी जाती है और जितनी भी एकाउंट्स है आपके सबकी डिटेल्स देनी होती है जो एक मुश्किल वाला काम ही है अगर कोई डिटेल्स छूट गया तो आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है।
अकाउंट एक्टिव नहीं रहने पर डोरमेंट हो जाना
आप एक से ज्यादा अकाउंट रखे हो और अगर किसी अकाउंट का ट्रांजेक्शन नहीं कराया तो अकाउंट डोरमेंट हो जाएगा। और उस अकाउंट को रिऐक्टिवटे कराने में पूरी प्रक्रिया फिर से लगेगी।