दीपावली के दिन भूल से भी किसी को न दें ये 7 चीजें, वरना माता लक्ष्मी चली जाएगी दुसरों के घर
दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, सारे लोग अपने घर की साफ-सफाई में लगे हुए हैं। हर तरफ दीपावली की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई है। दीपावली का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जो कि आपके जीवन में खुशियाँ तो लाता ही है साथ-ही-साथ बता दें की इसकी जानकारी के बिना सेलिब्रेट करने से आपको मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है।
दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी की पुजा की जाती है और आपको यह भी बताते चलें की यह पांच पर्वो का एक महोत्सव कहा जाता है, इसको पांच दिनों तक मनाया जाता है। पहले दिन यह त्योहार धनवंतरि त्रयोदशी से शुरू होकर पांचवे दिन भैयादूज तक मनाया जाता है।
इस त्योहार पर सभी लोग अपने दोस्तों और सम्बंधियो को मिठाइयां और गिफ्ट्स देकर मनाते है। लेकिन कई बार हम लोग जाने-अनजाने में अपने रिश्तेदारों को कुछ ऐसे गिफ्ट्स दे देते है जिसकी वजह से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
आज हम आपको अपने इस पोस्ट के द्वारा बताएंगे की कौन-से गिफ्ट्स दिवाली के मौके पर किसी को नहीं देना चाहिए।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली के अवसर पर गणेश जी और माँ लक्ष्मी की मूर्ति को कभी किसी और को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से माँ-लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
- इस पांच पर्वो के दौरान पांच धातुओं से बनी कोई भी चीज़ किसी को गिफ्ट ना करें। ये पांच धातुए कुछ इस प्रकार है सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल।
- स्टील और लोहे से भी बनी कोई चीज दीपावली के दिन किसी को न दें।
- दीपावली के अवसर पर रेशमी कपड़े अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट में न दे।
- धनतेरस के दिन कभी भी किसी और के लिए सामान न खरीदे।
- धनतेरस के दिन न तो तेल खरीदे और न ही लकड़ी से बना कोई समान खरीदे।
- इन पांच पर्वो के महोत्सव के दौरान काले रंग का कोई भी सामान किसी को गिफ्ट में न दे और न ही अपने लिए घर लेकर आए।