शुरू हो गया भादौ माह, इस दौरान भूलकर भी ना करें ये काम
सावन का पवित्र महीना समाप्त हो चुका हैं और भादौ का महीना शुरू हो चुका हैं, यह पवित्र महीना 14 सितंबर को समाप्त होगा| सावन महीने की ही तरह भादौ महीना भी बहुत पवित्र माना जाता हैं| शास्त्रों के मुताबिक भादौ के महीने में ही भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था और यह महीना भगवान कृष्ण को अत्यंत प्रिय हैं| भगवान कृष्ण का जन्म कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था| दरअसल हिन्दू धर्म में हर एक दिन और एक महीना का अपना-अपना अलग महत्व होता हैं और हर दिन और हर महीने में कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिनके करने की मनाही होती हैं, ऐसा माना जाता हैं कि उन कार्यों को करने से जीवन में परेशानियाँ बढ़ जाती हैं| इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भादौ के महीने में कौन से कार्य नहीं करने चाहिए|
भादौ के महीने में भूलकर भी ना करे ये काम
(1) इस पवित्र महीने में दही और छाछ का सेवन ना करे| लेकिन आप इस महीने में दूध का सेवन कर सकते हैं|
(2) भादौ के महीने में हरी सब्जियाँ, पालक, बैंगन, शहद आदि का सेवन भी ना करे|
(3) इस महीने में हर किसी को एक बार भोजन करना चाहिए और यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप दिन में सिर्फ दो बार ही भोजन करे|
(4) यदि आप पुण्य की प्राप्ति चाहते हैं तो इस महीने में पलंग पर ना सोये, ब्रह्मचर्य का पालन करे, झूठ ना बोले और मांस-मदिरा का सेवन ना करे|
(5) यदि आप दीर्घायु होना चाहते हैं और पुत्र की प्राप्ति चाहते हैं तो इस महीने में तेल का सेवन ना करे|
भादौ के महीने में धन प्राप्ति के लिए करे चावल का उपाय
इस उपाय को आप रात के 10 बजे के बाद या फिर शाम के समय करे, इसके लिए आप उत्तर की ओर मुख करके बैठ जाए| अब अपने सामने रेशमी वस्त्र बिछाकर बैठ जाए, इसके बाद माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखे और फिर देवी लक्ष्मी का पूजन करे, पूजन करने के पश्चात आप देवी लक्ष्मी के सामने चावल के 21 साबुत दाने रख दे| अब एक काले हक्के की माला, स्फटिक की माला या फिर मिश्री के दाने ले और फिर ‘ॐ गण गणपते नमः’ फिर अपने पित्र का नाम ले ‘ॐ सर्वभ्यो पित्रभ्यो नमो नमः’ फिर अपने गुरु का ध्यान करते हुये ॐ श्री गुरु गुरुवे नमः के बाद ‘ॐ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुसेवाय नमः मंत्र का जाप 108 बार करे|
अब माता लक्ष्मी से अपनी मनोकामना बोले, माता लक्ष्मी से शिकायत ना करे क्योंकि माता लक्ष्मी को नकारात्मक बातें पसंद नहीं हैं| अब इस चावल के 21 दाने को वही पड़े रहने दे या फिर किसी पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख दे| अब माला को माता लक्ष्मी के सामने स्थापित कर दे या फिर अपने गले में धारण करे या फिर अपने पास रखे| यदि आपके पास चावल नहीं हैं तो आप कौड़ियों से गोमती चक्र से कर सकते हैं| इस उपाय के करने के बाद आपके सभी काम बनने लगेंगे और आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी|
क्या आप जानते हैं हिंदूधर्म में महिलाओं के इस अंग को माना जाता है सबसे पवित्र