आज हनुमान जयंती पर करें कलावा का ये दिव्य प्रयोग, विद्या, बुद्धि हर चीज में होगी बढ़ोत्तरी
19 अप्रैल 2019, शुक्रवार यानि आज हनुमान जयंती है। धर्म ग्रंथों के मुताबिक इस दिन ही भगवान हनुमान का जन्म हुआ था, इसलिए इस पर्व पर भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में आज हम आपको हनुमान जयंती के दिन कलावे के एक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करके विद्यार्थी विद्या अर्जन कर सकते हैं, आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं| इतना ही नहीं इस उपाय को करने से आपको भगवान हनुमान की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी|
उपाय
(1) इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले कलावा को तोड़ ले और फिर इसे दोहरा कर ले और फिर इसे बट ले यानि बत्ती बना ले| अब इस बत्ती को मिट्टी के दिये में देशी घी या तिल के तेल मे रख दे और फिर इसे भगवान हनुमान के सम्मुख पान के पत्ते के ऊपर स्थापित कर दे और फिर इसे जला दे, अब इसमें मिश्री, इलायची डाल दे, इस उपाय को विद्यार्थी करे|
(2) यदि आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दीये में लाल खड़ी मिर्च डाल दे|
(3) यदि आप रोगग्रस्त है और उस रोग से आपको छुटकारा नहीं मिल रहा हैं तो इस दीये में आप ग्यारह कालीमिर्च डाल दे|
(4) यदि आपके भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा हैं तो इस दीये में लाल चन्दन का पावडर डाल दे और फिर भगवान हनुमान से भवन निर्माण का प्रार्थना करे|
यह भी पढ़ें : हनुमान जयंती 2019 : इस बार करेंगे ये उपाय, तो मंगली दोष, पति की दीर्घायु व दाम्पत्य जीवन में होगा लाभ
(5) इस उपाय को करने के लिए स्नान कर नए वस्त्र धारण कर ले, अब आप भगवान हनुमान के सम्मुख लाल आसन पर बैठ जाए, आप लाल कपड़ा अपने सिर के ऊपर भी रख ले| अब अपने बाएँ हाथ पर पीली सरसों ले और इसके ऊपर बनाए हुये मौली के दीपक को स्थापित कर ले और फिर इसके ऊपर ही कलावे को स्थापित कर ले|
अब इसे अपने दाहिने हाथ से ढक ले और फिर हनुमान चालीसा का पाठ ग्यारह बार करे| अब आप अपने हाथ से कलावा उठा ले और फिर कलावे को नापते हुये अपने कान तक ले आइए यानि अपने दाहिने हाथ की लंबाई से अपने बाएँ हाथ के कान तक ले जाइए और अब इसे तोड़ ले, अब इसे अपने बाएँ हाथ में बांध ले| इस उपाय को करने से विद्यार्थियों को विद्या प्राप्त होगी, बुद्धि में तीव्रता होगी, शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे|