महाशिवरात्री से पहले घर में सिर्फ एक बेलपत्र से कर लें ये चमत्कारी उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी
हर व्यक्ति की कुछ ऐसी इच्छाएं होती हैं जिसे वह चाहकर भी पूरा नहीं कर पाता हैं| ऐसे में शास्त्रो मे बताए उपायों को करके आप अपने उन इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं| ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आप करके अपनी सभी मनोकामना पूरी कर सकते हैं| दरअसल महाशिवरात्री आने वाली हैं और यह पर्व शिव की आराधना के लिए बेहद खास हैं और इनकी पूजा करने के लिए बेलपत्र का उपयोग किया जाता हैं| ऐसे में आज हम बेलपत्र से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं|
उपाय
(1) यदि आपके विवाह में देरी हो रही हैं तो आप बेलपत्र ले और इसके ऊपर ‘श्री राम’ लिखे और ॐ नमः शिवाय कहते हुये बेलपत्र को शिवलिंग अर्पित कर दे और अपने शीघ्र विवाह की कामना करे| अब सभी चढ़ाएँ हुये बेलपत्र में से एक बेलपत्र लेकर पीले कपड़े में बांध ले और फिर उसे अपने सिर से सात बार ओसार ले और फिर उसे रात में सोते समय अपने सिरहाने रख कर सोलह सोमवार तक सोये, ऐसा करने से आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा|
(2) आपके घर में यदि किसी को ऐसी बीमारी हो गयी हैं को ठीक होने का नाम नहीं ले रही हैं तो आप 108 बेलपत्र ले और एक पात्र में चन्दन का इत्र भी ले और अब बेलपत्र को चन्दन के इत्र में डुबोते जाए और इसे शिवलिंग पर चढ़ाते जाए और बेलपत्र चढ़ाते हुये ‘ॐ हुं जुश्ह’ मंत्र का जाप करे, मंत्र जाप करके आप उस असाध्य बीमारी के ठीक होने की कामना करे और फिर इसमें से एक बेलपत्र लेकर अपने सिरहाने रख कर सोना हैं|
(3) इस महाशिवरात्री बेलपत्र तोड़ कर लाये और इसे अपने पूजा घर में रख दे और फिर अपने घर के लिए मंगल कामना करना हैं और उसके बाद वह बेलपत्र महाशिवरात्री के दिन अर्पित कर दे| अब चढ़ाएँ हुये बेलपत्र को अपने घर लाये और चन्दन की सहायता से उस बेलपत्र पर ॐ का निशान बना दे और फिर उस बेलपत्र को अपने तिजोरी में रख दे, ऐसा करने से धन में वृद्धि होने लगती हैं|
(4) कोर्ट-कचहरी से छुटकारा पाने के लिए आप राम चरित्रमानस के उत्तरकाण्ड में जाए और श्री राम श्रुति का पाठ करे और पाठ करते समय अपने सामने बेलपत्र रख कर करे, ऐसा करने से आपकी सभी समस्या दूर हो जाएगी|
यह भी पढ़ें : इस मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करती है गाय, भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी
(5) संतान सुख के लिए आप अपने उम्र के बेलपत्र ले यानि जितनी आपकी उम्र हो, उतनी संख्या में बेलपत्र ले| अब एक बर्तन में कच्चा दूध ले और इस दूध में बेलपत्र डुबोते जाए और उसे शिवलिंग पर चढ़ाते जाए| बेलपत्र चढ़ाते समय ‘ॐ नमो भगवते महादेवाय’ इस मंत्र का जाप करे और फिर शिवलिंग पर जल में मिले दूध को चढ़ाये और संतान प्राप्ति की कामना करे|