अमावस्या के दिन घर में इनमें से किसी भी एक जगह रख दें फिटकरी का 1 टुकड़ा, दुखों का होगा नाश
15 मई को मंगलवारी अमावस्या और शनि जयंती दोनों एक साथ हैं| यह बहुत अदभूत दिन हैं और अदभूत संयोग बन रहा हैं। इस दिन आप जो भी उपाय करते हैं उसका दोगुना फल मिलता हैं| यदि आपके कुंडली में पित्र दोष हैं, शनि दोष या फिर कोई ग्रह दोष हैं इन सबसे आपको मुक्ति मिलती हैं। हमारे घर में बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिनसे हम अंजान रहते हैं, जैसे की फिटकरी। फिटकरी का आयुर्वेद में इसके लाभ के बारे में बताया गया हैं।
फिटकरी हर किसी के घर में मिल जाती हैं| खास कर छोटे-मोटे नाई के दुकान पर फिटकरी जहां पसीने की बदबू को मिटाता हैं, वही त्वचा के कटने या खून को बहने से रोकने के लिए हम फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं| गांवों में अक्सर पानी को साफ करने में इस्तेमाल किया जाता हैं।
यह भी पढ़ें : अमावस्या को सुबह उठकर पुरानी झाड़ू से करें ये उपाय, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से आपके घर बरसाएंगी धन
फिटकरी का उल्लेख केवल आयुर्वेद में ही नहीं किया गया हैं बल्कि इसका उल्लेख ज्योतिषशास्त्र में भी हैं| फिटकरी में किसी को बर्बाद करने की ताकत होती हैं वहीं पर वह बुरे से बुरे इंसान की किस्मत बदलने की क्षमता रखती हैं| यदि आप यह उपाय मंगलवारी अमावस्या को यह नहीं कर पाते हैं तो आप इसे किसी भी मंगलवार या शनिवार के दिन कर सकते हैं| आइए जानते हैं की फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करना हैं।
(1) आपके घर के दरवाजे या खिड़की ऐसी दिशा की तरफ खुलते हो जहां की खाली पड़ा जमीन ,श्मशान या फिर कबरिस्तान हो तो आपको अपने घर या दरवाजे के बालकनी में फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े रख दीजिए तथा फिटकरी को हर महीने नियम से बदल देना हैं, इसके करने से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगेगा।
(2) यदि आपका मुख्य दरवाजा गलत दिशा में हैं या फिर आपको लगता हैं की आपके मुख्य दरवाजे से दुर्भाग्य आता हैं तो आप मुख्य दरवाजे के दाहिने ओर एक कील मार दीजिये। एक 20 सेंटीमीटर का काला कपड़ा ले ले और उसमें 50 ग्राम फिटकरी बांध कर उस कील पर टांग दे।
(3) यदि रात में आपको बुरे सपने आते हैं तो आप अपने सोने वाले बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांध कर रखे, यकीन मानिए आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।
(4) अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा हैं और वह भी बुरे सपने से डर जाता हैं| तो आप मंगलवार या रविवार के दिन एक फिटकरी का टुकड़ा उसके सिरहाने रख दे।
(5) इस दिन शनि जयंती भी हैं इसलिए आप एक काले रंग की चिड़िया ले और उसे खुले आसमान में दोनों हाथो से उड़ा दे| इससे आपकी समस्या समाप्त हो जाएगी।