UPI से लेकर USSD तक, जानिए डिजिटल पेमेंट के नए और अलग अलग तरीके
एक समय था जब लोग ऑनलाइन तरीके से पैसों का लें दें करने से काफी ज्यादा घबराते थे मगर जब से हमारे बीच ऑनलाइन ख़रीदारी और फिल्प्कार्ट, अमजोन आदि कंपनी आई है उसके बाद से हमारे अंदर से डिजिटल पेमेंट का बैठा दर खत्म होने लगा और फिर उसके बाद Demonitaization यानि की नोटबंदी के बाद तो कई तरह से डिजिटल तरीके निकाल गए औ र्लोगोन ने भी इसका काफी इस्तेमाला करना शुरू कर दिया।
अगर आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा की आजकल तकरीबन हर तबके के लोग बाज़ार मे कहीं भी जाते है तो डिजिटल तरीके से भुगतान करना ज्यादा उचित समझते हैं क्योंकि उभे भी अब ये काफी असान तरीका लगता है फिर चाहे कपड़े खरीदना हो या फिर रेस्टुरेंट का बिल देना हो या बिजली या पानी आदि का बिल पेमेंट करना हो, सब कुछ डिजिटल तरीके से।
यह भी पढ़ें : भारत के इन कॉलेजों से पढ़ेेंगे तो मिलेेेेगा लाखों का पैकेज, टॉप-100 में शामिल है इनका नाम
इसके अलावा देखा जाए तो लोगो को ऐसा करने के लिए बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भी कई कदम उठाए हैं जैसे 2000 रूपये तक के लिए नेट पेमेंट पर सर्विस टैक्स की भारी छुट दे रही है, फ्यूल संबंधि खरीदने पर 0.75% की छूट दे रही है, इसके अलावा नैशनल पेमेंट्स ऑफ इंडिया भी UPI प्लैटफॉर्म पर BHIM ऐप का यूज करने वाले यूजर्स बोनस और कैशबैक दे रहा है।
UPI यानी की यूनिफाइड पेमेंट, जिसके इस्तेमाला से आपके सामने ही तुरन्त आपके अकॉउंट में पैसा चला जायेगा जिससे आपका कार्य कम ही समय में हो जायेगा यह आप अपने UPI ID या अपने खाते का प्रयोग करके अपने पैसे ट्रांसफर करने में आपका हेल्प करता है। आपको इस क्षेत्र में कई UPI ऐप मिल जाएंगे जैसे BHIM , SBI UPI, HDFC UPI, IMobile, तेज आदि इसी तरह के ऐप है।
USSD यानी की अनस्ट्रक्चर्ड सापलिमेंटरी डेटा, इसके बारे मे बात करें तो ये बाकी सभी से कुछ अलग है क्योंकि आपको बता दें की इसको करने के लिए हमें किसी भी तरह से इंटरनेट सुविधा की जरूरत नहीं पड़ती है। बता दें की आप इसके इस्तमाल से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं साथ ही साथ किसी को पैसे भी भेज सकते हैं और इसके अलावा आप अपना MPIN भी चेंज कर सकते हैं। यह *99# का प्रयोग कोड के रूप में करता है, इसकी मदद से आप एक दिन में अधिकतम 5000 रुपये तक का लेन देन करने में कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको हर लेन देन पर 2.50 रूपये शुल्क भी लेता है।