बॉलीवुड में दीपिका को इस व्यक्ति ने किया था लॉन्च, नाम जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को आज कौन नहीं जानता, लाखों दिलों पर राज करने वाली इस अभिनेत्री ने पांच जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया। फिल्मी दुनिया में साल 2007 में ओम शांति ओम फिल्मे में काम कर अपने करीयर की शुरूआत की। लेकिन क्या आपको पता है दीपिका को बॉलीवुड में ब्रेक देने का काम किस बड़े हीरो या फिर डारेक्टर नहीं बल्कि गायक हिमेश रेशमिया ने किया था। सोशल मीडिया सनसनी गायिका रानू मंडल को भी हिमेश ने ही रानू को मौका दिया था, आपको बताते हैं दीपिका से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
डेनमार्क है दीपिका पादुकोण का बर्थ प्लेस
दीपिका का जन्म डेनमार्क में 5 जनवरी 1986 को हुआ था, हालांकि दीपिका मूलरूप से बंगलौर की रहने वाली हैं। दीपिका के पिता एक टेनिस स्टार रहे हैं और उनकी बहन भी टेनिस की प्लेयर हैं। असल में दीपिका का शुरुआत से ही मॉडलिंग करने मन रहा है। लेकिन उनके पैरेंट्स टेनिस प्लेंयर बनाना चाहते थे। जिसके चलते दीपिका ने कई टूर्नामेंट भी खेले है, लेकिन अंत में उन्हेंने मॉडलिंग को ही चुना।
पहले मॉडलिंग फिर बॉलीवुड
दीपिका पादुकोण ने पहले मॉडलिंग में जलवा दिखाया उसेक बाद वह मशहूर किंगफिशर स्विमशूट कैलेंडर में दिखाई दीं। इतना ही नहीं वह किंगफिशर एयरलाइंस की ब्रांड एंबेसडर भी बनीं। मॉडलिंग में चोटी पर पहुंचने के बाद दीपिका ने बॉलीवुड का रुख किया। जहां पर काफी प्रयासों के बावजूद उन्हें फिल्मों में आऩे का मौका नहीं मिला। बाद में वह हिमेश रेशमिया से मिलीं और यहीं से उनके बॉलीवुड करियर को पंख लगे।
यह भी पढ़ें : प्यार में पागल इन 5 सितारों ने जब अपने पार्टनर के नाम का गुदवाया टैटू
हिमेश रेशमिया ने किया लांच
हिमेश ने दीपिका पादुकोण को अपनी वीडियो एल्बाम आप का सुरुर में लांच किया। साल 2006 में रिलीज हुए इस एल्बम के गानों को लोगों ने बेहद पसंद किया। इस एल्बम के सबसे फेमस गाना नाम है तेरा में दीपिका पादुकोण हिमेश के साथ पहली बार नजर आईं थी। इसके बाद तो दीपिका पादुकोण के लिए फिल्मों के ऑफर आने लगे।
दीपिका की दूसरी फिल्म थी ओम शांति ओम
साल 2007 में दीपिका शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में नजर आईं। फिल्मी करियर पर नजर डाले तो यह उनकी दूसरी फिल्म थी इससे पहले वह कन्नड़ फिल्म ऐश्वयर्या में काम कर चुकी थीं। लेकिन हिंदी फिल्मों में दीपिका की पहली फिल्म ओम शांति ओम रही। इसके बाद दीपिका देश की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री भी बनीं।