जानलेवा बीमारी के कारण इन सितारों की हो गई थी बुरी हालत, खुद किया खुलासा
कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी से भारत में बहुत लोग ग्रसित हैं वर्तमान में 22 लाख लोग इससे बिमारी का सामना कर रहे हैं। यह एक ऐसी बिमारी है जिसका समय रहते यदि पता चल जाये तो कीमोथेरपी और दवाइयों के जरिये इलाज़ संभव और अगर समय रहते पता न लगाया जा सका तो पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। इस जानलेवा बिमारी से फ़िल्मी सितारे भी अछूते नहीं हैं, पिछले 5 सालों में ऐसे कई सितारे सामने आये हैं जिन्होंने इस बिमारी से लड़ कर इस जंग में जीत हांसिल कर ली है और कई अभी ऐसे भी हैं जो इस बिमारी से लड़ाई लड़ रहें है। हम आज बात करेंगे उन्ही बॉलीवुड सितारों की जो इस भयंकर बिमारी से ग्रसित हो चुके हैं।
ऋषि कपूर :
पिछले एक साल से ऋषि कपूर को कैंसर होने की ख़बरें आ रही थी लेकिन उन्होंने न उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी। पिछले साल ही ऋषि कपूर कीमोथेरपी के लिए अपनी पत्नी नीतू के साथ अमेरिका चले गए थे और यही कारण था कि वह अपनी माता के देहांत के बाद उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सकते थे। हाल में ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी इस बिमारी का खुलासा किया और कहा, :बीमारी के वक्त नीतू मेरे साथ एक चट्टान की तरह सहारा बनी रहीं। मेरे खाने और पीने पर इस तरह ध्यान रखना किसी के लिए बहुत मुश्किल है। मेरे दोनों बच्चे रणबीर और रिद्धिमा हमेशा मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। अमेरिका में मेरा इलाज 1 मई से शुरू हुआ जो 8 महीने तक चला। भगवान दयालु है। अब मैं कैंसर से मुक्त हो चुका हूं। मुझे बोन मैरो ट्रांसप्लान्ट कराना पड़ेगा, जिसके लिए अभी कम से कम दो महीने और लगेंगे। मेरे ठीक होने के पीछे बड़ी वजह मेरे परिवार का साथ होना है। साथ ही फैंस ने मेरे लिए लगातार दुआएं कीं। मैं सभी को शुक्रिया कहता हूं।”
सोनाली बेंद्रे:
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को जुलाई 2018 में मेटास्टैटिक कैंसर का पता चला था। इसके बाद सोनाली इलाज़ करने के लिए अमेरिका चली गईं और 6 महीने तक वहां रहकर इलाज़ करवाने के बाद भारत लौट चुकी हैं। हाल ही में सोनाली एक टॉक शो पर पहुंची जहाँ पर वह कैंसर की बात करते हुए भावुक हो गयी और उन्होंने बताया कि जब उन्हें कैंसर होने का पता चला वह पूरी रात रोती रही थी और बताया कि जब इस बारे में मैंने सुना तो मुझे ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई हो। मैं उस दिन बिल्कुल भी नहीं सोई। उस रात मैंने सभी चीजों को पहचाना, मंजूर किया और सोचा कि मैं आखिरी बार ये सोचते हुए रो रही हूं कि ये मुझे कैसे हुआ और क्यों हो रहा है।’ उन्होंने बताया कि एक सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें कैंसर के उपचार से निपटने में मदद की।
नफीसा अली:
नफीसा अली ने पिछले साल नवंबर में खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 ओवेरियन कैंसर है जिसका इलाज़ अभी वो दिल्ली में करवा रही हैं। हाल में उन्होंने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करी थी जब वह सर्जरी के लिए अस्पताल में थी। एक इंटरव्यू में नफीसा ने बताया कि ” नफीसा अली ने कहा है- मेरे बच्चे मेरी ताकत है जो मुझे कैंसर से लड़ने की शक्ति दे रहे हैं। मेरी बेटी तीन महीने से प्रेग्नेंट हैं। मैं चाहती हूं कि मैं अपने होने वाले तीसरे नाती या नातिन को देख सकूं। नफीसा ने यह भी बताया कि उन्हें कैंसर का पता कैसे चला। उन्होंने आगे बताया कि ‘दो महीने पहले मैंने पेट में दर्द के चलते दिल्ली में डॉक्टर से मुलाकात की। पांच दिन दवाईयां खाने के बाद दर्द कम नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरी जांच में पता चला कि मुझे तीसरे स्टेज का कैंसर है।’
ताहिरा कश्यप :
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया के ज़रिये खुद को कैंसर होने की बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया की उन्हें शुरूआती स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है जिसका इलाज़ वह जल्द से जल्द शुरू देंगी। उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि ‘सबसे पहले इसे स्वीकार करना बहुत जरूरी है। मैंने यह महसूस किया कि मानसिक और शारीरिक रूप से मुझमें कई बदलाव हुए। लंबे बाल मुझे हमेशा पसंद रहे हैं। फिर मेरे बाल झड़ने शुरू हो गए। मैंने नकली बाल और कैप पहने। गंजे होने से लेकर छोटे बाल तक मैंने जिंदगी के हर पल को एंजॉय किया।’
हाल ही अपने एक इंटरव्यू आयुष्मान ने भी इस दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था इसका खुलासा किया और कहा कि “यह बहुत मुश्किल समय था। बहुत मुश्किल और मेरी पत्नी ने इसको सकारात्मक रूप से बहदुरी से लिया जिसके लिए मई उनका धन्यवाद करता हूँ, नहीं तो हम पूरी तरह से टूट गए होते। मैं दो फिल्मों के बीच में था, मैं उसी समय दो फिल्मों – अंधधुन और बादाई हो का प्रमोशन कर रहा था। और हमें इस बिमारी के बारे में मेरे जन्मदिन पर पता चला।”
मनीषा कोइराला :
मनीषा ने साल 2012 में ओवेरियन कैंसर से एक लम्बी लड़ाई के बाद जीत हांसिल करी थी। हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “कैंसर ने मुझे दयालु, सज्जन बना दिया है और उसे सिखाया है कि “हम सभी आपस में जुड़े हुए हैं। मैंने अपनी जान ले ली थी । मैंने अपने स्वास्थ्य की बहुत उपेक्षा की, इसीलिए एक शिक्षक के रूप में कैंसर मेरे पास आया, यह एक सबक के रूप में मेरे सामने आया। मैं अब अपने जीवन को अधिक महत्व देती हूं, अपने परिवार को प्यार करती हूं, अपने स्वास्थ्य को महत्व देती हूं क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि अगर कोई स्वस्थ नहीं है, तो वह जीवन जीने के किसी भी पहलू का आनंद नहीं ले सकता है। ” मनीषा ने अपनी पर एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है हिल्ड:हाउ कैंसर गेव मी न्यू लाइफ” .