WC2019 : क्या है भारतीय क्रिकेट टीम के “भगवा जर्सी” का सच, आप भी जानिये
क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में शुरू हो चुका है और जैसे जैसे टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं वैसे वैसे विश्व कप का रोमांच भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। वर्ल्ड कप के साथ साथ भारतीय दर्शकों में भारतीय टीम की जर्सी को लेकर भी काफी कौतुहलता मची हुई है साथ ही साथ कुछ कन्फ़्युजन भी है। असल देश में लोकसभा चुनाव के बाद दुबारा से प्रचंड जीत के साथ मोदी सरकार की वापसी के साथ हर तरफ बस भगवा माहौल छाया हुआ है और ऐसे में यह भी खबर आ रही है की इस विश्व कप में कोहली एंड कंपनी भी भगवा जर्सी पहन कर अपने मैच खेलेगी।
जी हाँ, वैसे तो आपको मिल रही रही ये सही है मगर आधी, असल में आपको बता दें की इस बार विश्व कप के लिए आईसीसी ने भी कई नए बदलाव किए हैं, जो दर्शकों को हैरान तो करेंगे ही साथ ही साथ उनमे जोश भी भर देंगे। जी हाँ, इस बार विश्व कप को रोचक बनाने के लिए फुटबॉल की तर्ज पर एक रंग की जर्सी पहनने वाली टीम के लिए अल्टरनेटिव जर्सी की योजना बनायी गई है और ऐसे में इस बार भारतीय टीम विश्व कप में दो अलग अलग तरह की जर्सी में नजर आएगी।
भारतीय टीम की अल्टरनेटिव जर्सी का फैंस को था इंतजार
आईसीसी की इस योजना के अनुसार भारतीय टीम की जर्सी इस बार दो अलग अलग रंगों में नजर आने वाली है। मगर आपको यह भी बता दें की ऐसा पूरे मैच के दौरान नहीं बल्कि तब ही होगा जब भारतीय टीम विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी। इस दौरान उसकी जर्सी पूरी तरह से ब्लू नहीं होगी, बल्कि भारतीय टीम ऑरेंज जर्सी में नजर आयेगी।
इस नए नियम के जारी होने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम की अल्टरनेटिव जर्सी का ना सिर्फ फैंस बल्कि कप्तान कोहली समेत पूरी भारतीय टीम को भी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि कहीं कहीं पर टीम की नयी जर्सी का लुक सामने आया है मगर आधिकारिक रूप से यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। खैर आपको ये भी बता दें की हर मैच में भारतीय टीम की जर्सी हमेशा की तरह नीली ही रहेगी मगर मेजबान टीम के साथ खेलते वक़्त भारतीय टीम अपनी जर्सी में थोड़ा बदलाव करगी जो आगे से तो नीला मगर पीछे से हैं ऑरेंज कलर का दिखेगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इंग्लैंड की टीम की जर्सी का रंग भी नीला ही है।
भारतीय टीम इस विश्व कप के लिए जो अल्टरनेटिव जर्सी सामने आयी है वो पीछे की साइड से पूरी तरह से ऑरेंज कलर की है, लेकिन जर्सी के आगे का दृश्य अब तक सामने नहीं आया है लेकिन पीछे के दृश्य को देखते हुए तो ये पूरी तरह से ऑरेंज कलर की जर्सी है।
केवल विश्व कप के मैचों में ही भारतीय टीम करेगी इस जर्सी की इस्तेमाल
माना जा रहा है कि आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक भारतीय टीम ये अल्टरनेटिव नारंगी रंग की जर्सी अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ पहनेगी। इसके साथ साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की जर्सी का रंग भी हरा है, जिसके चलते उन्हें भी अपनी जर्सी में कुछ बदलाव करने होंगे।