ICC ने ज़ारी किया 2019 वर्ल्डकप का शेड्यूल, इस बार देखने को मिलेंगे कई नए नियम, यहाँ पढ़ें
इस बार क्रिकेट का महाकुम्भ यानी की इग्लैंड में 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप का पूरा कार्यक्रम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। आपको बता दें कि 50 ओवरों का यह क्रिकेट महाकुम्भ इंग्लैण्ड में 30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार का विश्व कप राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा जिसमें सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। 45 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को इंग्लैण्ड और साउथ अफ्रीका के बीच द ओवल मैदान में खेला जायेगा।
बता दें कि दो बार की विश्व चैम्पियन रह चुकी भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलकर विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसा लंबे समय बाद हो रहा है जब भारत किसी आईसीसी मुकाबले में पाकिस्तान की जगह किसी और टीम के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इस बार विश्व में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला 16 जून को मेनचेस्टर में खेला जायेगा। आपको बता दें कि यह भी एक अनोखा ही रिकॉर्ड रहा है की की आज तक पाकिस्तान विश्व कप के मुकाबलों में भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया है।
इस क्रिकेट वर्ल्डकप में यदि भारतीय टीम बाक़ी टीमो को हराने में सफ़ल रहती है तो भारतीय टीम फाइनल के साथ 10 मैच खेलेगी। फ़्ल्हाल अभी तक यही माना जा रहा है की भारतीय टीम इस विश्व कप की प्रबल दावेदार है लेकिन हाल में हुए इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में भारतीय टीम की कई कमजोरियाँ भी नज़र आयी। अब जब विश्व कप में एक साल से भी कम समय रह गया है तो ऐसे में भारतीय टीम को इन कमजोरियों को सुधारने में ध्यान देना चाहिये।
भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है
- 5 जून, 2019: दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)
- 9 जून, 2019: ऑस्ट्रेलिया (ओवल)
- 13 जून, 2019: न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)
- 16 जून, 2019: पाकिस्तान (मैनचेस्टर)
- 22 जून, 2019: अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)
- 27 जून, 2019: वेस्ट इंडीज (मैनचेस्टर)
- 30 जून, 2019: इंग्लैंड (बर्मिंघम)
- 2 जुलाई, 2019: बांग्लादेश (बर्मिंघम)
- 6 जुलाई, 2019: श्रीलंका (लीड्स)
- 9 जुलाई, 2019: पहला सेमीफाइनल (ओल्ड ट्रैर्फड)
- 11 जुलाई, 2019: दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन)
- 14 जुलाई, 2019: फाइनल (लॉर्ड्स)