सावधान : Credit Card का इस्तेमाल करते वक़्त ध्यान रखें ये चार बातें
कई बार ऐसा होता है जब हम बाहर जाते हैं और कोई ऐसी चीज हमें पसन्द आ जाती है जिसको लेने के लिए हमारे पास उस समय पर्याप्त बजट नहीं होता और हमे जो चीज पंसद अाई है वो भी लेना होता है तो उस समय काम आता है हमारा Credit Card। जिससे अगर हमारे पास कैश ना भी हो तो क्रेडिट कार्ड रहने पर हमारा काम आसान हो जाता है और हम अपनी पसंद कि चीज ले सकते हैं। यदि ब्याज के नुकसान से बचना चाहते हैं तो ग्रेस पीरियड के अंदर ही भुगतान कर दें।
Credit Card से पेमेंट करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप जो पे करते हैं उसका पेमेंट आपके बैंक खाते से तुरंत ही नहीं कटता जबकि इसकी तुलना में डेबिट कार्ड से जल्दी ही कट जाता है। लेकिन क्या आपको इस बात की थोड़ी भी खबर है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको कितनी बड़ी परेशानी और नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो चलिए आज हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ विशेष बातों कि जानकारी देते हैं, जिसका उपयोग कर आप भारी नुकसान से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं, आपको फ्री में मिलते हैं ये 5 तरह के Insurance Cover, यहाँ पढ़ें
Credit Card का इस्तेमाल करते वक़्त बरते ये सावधानी
- आपको अधिकांशतः ये दिखा होगा कि जब आप अपने बैंक खाते से किसी कार्यवश पैसे निकाल लेते हैं और बैंक में राशि मिनिमम से भी कम हो जाती है तो हमारे मोबाइल पर मैसेज का मेला ही लग जाता है। लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि Credit Card के बिल को जमा करने के लिए आपके मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आता। आपने सोचा है कभी की ऐसा क्यों होता है? चलिए हम बता देते हैं।ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कंपनी चाहती ही नहीं है कि आप पहले महीने में ही सारा पेमेंट कर दें। कंपनी का ये मकसद रहता है कि आप लेट करें और वो बाद में लेट फीस भरें।
- अक्सर ऐसा देखा गया है कि ग्राहकों से फ्री ईएमीआई Credit Card पर ज़ीरो परसेंट पर ईएमीआई का वादा कर दिया जाता है। लेकिन इस बात से आपको बहुत ज्यादा हैरानी होने वाली है कि जीरो प्रतिशत ब्याज पर ईएमीआई पर नियम एवम् शर्तें लागू होती है। इसमें अगर एक भी शर्त को ग़लत तरीके से किए तो आपको 20% से भी ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा।
- बैंक्स आए दिन आपको ऑफर्स देते रहते हैं कि आप फ्री ऑफ कॉस्ट अपने सिल्वर कार्ड को गोल्ड में और गोल्ड को प्लैटिनम में परिवर्तित करवा सकते है। लेकिन ये बात की कभी जिक्र नहीं करते की नए क्रेडिट कार्ड के लिए आपको 500 रु से लेकर 700 रु तक का शुल्क भी देना पड़ेगा।
- जिनके पास क्रेडिट कार्ड है उनके फोन पर आए दिन एक कॉल आता है कि आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट फ्री में बढाई जा रही है।