Coronavirus : काशी में मिला कोरोना पॉजिटिव का दूसरा केस
देश में कोरोना वायरस के लगातार नए नए केस सामने आते ही जा रहे हैं, सरकार ने जनता की सुरक्षा की दृष्टि से देशभर में लॉकडाउन भी लागु कर दिया है मगर लोग हैं की मान ही नहीं रहे। ऐसे में वाराणसी से बेहद ही चिंता जनक खबर सामने आई है। बताते चलें कि काशी में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा केस आज सामने आया है जिसके बाद जिले में हडकंप मच गया है।
UAE से काशी आया था कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के लिए बताते चलें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला छतरी पुर, शिव पुर का रहने वाला है। इस व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति जून 2019 में जबेल अली शहर UAE गया था, वहाँ कॉल सेन्टर में नौकरी करता था।
यह भी पढ़ें : तो इस तरह से किया जा रहा कोरोना वायरस से मरने वालों का अंतिम संस्कार
20 मार्च को शारजाह से वाराणसी सीधी फ्लाइट से आया। एयरपोर्ट से टेक्सी से घर गया। घर मे पूरी तरह क्वारंटाइन रहा। पत्नी को 3 दिन पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई वहाँ भी नही गया। गले मे खराश थी इसलिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल दिखाने गया था, वहां उसका 27 मार्च को सैंपल लिया गया था जो BHU में 28 मार्च को पॉजिटिव पाया गया।
इस व्यक्ति के परिवार में उसकी पत्नी, बच्चे के अलावा माता पिता तथा भाई और भाभी भी रहते है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से इसके घर के लोगो को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। कल इन सभी लोगों के के सैंपल लिए जाएंगे। निश्चित रूप से काशीवासियों के लिए यह चिंताजनक खबर है। ऐसे में यह बेहद ही जरूरी है कि लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और खुद तथा अपने परिवार को भी कहीं बाहर ना निकलने दें।