Viral

Corona रोकने में N95 Valved Mask नाकाफी, सरकार ने जारी की वार्निंग

Youthtrend Health Desk : कोरोना वायरस अब तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा हैं, अकेले भारत में कोरोना पीड़ितों को संख्या 11 लाख को पार कर चुकी हैं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क
लगाना अनिवार्य कहा गया था और N95 मास्क को सबसे उपयुक्त माना गया था। N95 के अलावा बहुत से मास्क बाजार में उपलब्ध हैं, अक्सर हर कोई इसी बात को लेकर संशय में रहता हैं कि कौन सा मास्क उनके लिए उपयुक्त हैं, भारत सरकार द्वारा ये हिदायत दी गई हैं कि आप कोरोना से बचने के लिए किसी भी तरह का मास्क उपयोग में ले सकते हैं अभी हाल में ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया हैं कि जिस तरह से कोरोना वायरस लगातार मजूबत होता जा रहा हैं उसी प्रकार N95 जैसे मास्क जिसमें वाल्व
होते हैं वो दूसरे लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं आइये जानते हैं कैसे|

N95 मास्क हो सकता हैं दूसरे लोगों के लिए खतरनाक

c09d3202cb23596150848f08392a843c

कोरोना वायरस की शुरुआत से सभी लोगों को इससे बचने के तरीके लगातर बताए जा रहें हैं जिनमें बार-बार हाथ धोना और मास्क लगाना, अक्सर लोग ऐसे मास्क का उपयोग करते हैं जिनमे वाल्व लगा होता हैं,
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया हैं कि जिन लोगों को कोरोना की शिकायत हैं और वो वाल्व वाला मास्क लगाते हैं तो उनके द्वारा सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया में कोरोना के वायरस बाहर निकलने के
साथ स्वस्थ व्यक्ति को बीमार कर सकते हैं।

WHO ने भी माना वाल्व वाले N95 का इस्तेमाल हो सकता हैं खतरनाक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी ये स्वीकार किया हैं कि ये स्थित बहुत खतरनाक हैं और जिस तरह से कोरोना की स्थिति लगातार बदलती जा रही हैं और दिन-प्रतिदिन कोरोना के नए लक्षण सामने आ रहें हैं,
WHO के अनुसार बहुत से N95 मास्क बिना वाल्व के भी आते हैं और उन तरह के मास्क से किसी तरह का खतरा नहीं हैं ये भी बताया गया हैं कि अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति N95 मास्क का इस्तेमाल करता हैं तो उससे
किसी को कोई खतरा नहीं हैं लेकिन अगर कोई कोरोना पीड़ित ऐसा मास्क पहनता हैं तो उससे अन्य लोगों को खतरा हो सकता हैं।

ये भी पढ़े :-क्या विटामिन 'डी' की कमी से कोरोना का खतरा बढ़ जाता हैं?

648a4dc4199f829583729438b86d2eec

आने वाले समय में देते रहेंगे जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक अभी कोरोना के जो भी हालात हैं उनसे सभी को अवगत करा दिया गया हैं ये भी कहा गया हैं कि वर्तमान में कोरोना के नए-नए लक्षण सामने आ रहें हैं और कुछ लोगों में
कोरोना के कोई लक्षण ना दिखाई देने के बावजूद वो कोरोना पीड़ित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ये भी कहा गया हैं कि आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर कोई भी नई जानकारी आएगी वो सबको बता दी जाएगी।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.