सीएम योगी ने दी युवाओं को बड़ी खुशखबरी, उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द होगी 97 हजार शिक्षक भर्ती
यूपी सरकार ने बेरोजगार लोगों के लिए खुशखबरी की सूचना दी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 97 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द करने की घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की प्रदेश सरकार ने घोषणा कर दी है की 97 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द ही होगी। बता दें की इस खबर को ‘हिन्दुस्तान’ ने 28 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, इस भर्ती में 31 दिसंबर तक नियुक्ति देने की तैयारी है।
बताया जा रहा है की शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद राज्य सरकार ने 1.37 लाख पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 68 हजार 500 पदों पर केवल 41 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल किए और 40 हजार 787 अभ्यर्थियों को नौकरी दी जारी है। फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की यूपी टीईटी परीक्षा के लिए 15 सितंबर 2018 आवेदन शुरू होंगे और 30 अक्टूबर 2018 को परीक्षा ली जाएगी। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए यह भर्ती दिसंबर तक पूरी होने की संभवाना है।
माना जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों को कहीं दूसरी नौकरी मिल गई या ये अन्य अर्हताओं को पूरा नहीं करते। इस भर्ती में 27713 पद रिक्त रह गए जिसे दूसरे चरण की 68,500 भर्तियों में जोड़ कर लगभग 97 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 15 सितंबर से टीईटी के आवेदन शुरू होंगे। 30 अक्टूबर को टीईटी की परीक्षा ली जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी और फिर उसके बाद 31 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।