घर के गंदे स्विच बोर्ड को मात्र 2 मिनट में रसोई में मिलने वाली इन चीजों से चमकाएं
घर को साफ रखना बहुत जरूरी होता हैं और घर की साफ-सफाई समय-समय पर लोग करते हैं लेकिन जब कोई फेस्टिवल पास हो तो घर की सफाई करना अत्यंत जरूरी हो जाता हैं| दरअसल फेस्टिवल पर अक्सर गेस्ट लोग घर आते हैं इसलिए घर को साफ रखना जरूरी होता हैं क्योंकि गेस्ट लोग के सामने कोई नहीं चाहता की उसका घर गंदा रहे| घर की साफ-सफाई तो हर कोई बड़ी आसानी से कर लेता हैं लेकिन घर के स्विच बोर्ड को साफ करना सबसे मुश्किल काम होता हैं और आज हम आपको इस मुश्किल काम को आसान करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं|
आज हम आपको स्विच बोर्ड को कैसे साफ करे इसके बारे में बताने वाले हैं लेकिन स्विच बोर्ड को साफ करने से पहले निम्न बातों का जरूर ध्यान दे- आप अपने मेन स्विच बंद कर दें, पैरो में सुखी चप्पल जरूर पहनें, आप अपने हाथों को अच्छी तरह से सूखा लें और लकड़ी के पटरे पर चढ़ के सफाई करें।
स्विच बोर्ड साफ़ करने के तरीके
(1) सिरका
सिरके में खट्टापन होता हैं जो स्विच बोर्ड पर जमें चिकनाई को दूर करता हैं| सिरके का इस्तेमाल आप अपनी रसोई के स्विच साफ़ करने के लिए करें। इसके लिए आप एक सूती कपड़े को सिरके से भिगो दे और स्विच पर घिसे। इसके बाद एक सूखे कपड़े से स्विच को साफ़ कर ले और ऐसा आप महीने में एक बार जरूर करें।
(2) टूथपेस्ट
टूथपेस्ट से आप अपने लिविंग रूम के स्विच को साफ़ करे। लिविंग रूम के स्विच को साफ़ करने के लिए एक पुराने ब्रश पर पेस्ट लगा कर स्विच पर घिसे और फिर एक सूखे कपड़े से साफ़ कर दें। कुछ ही समय में आपका स्विच चमचमा उठेगा|
(3) शैम्पू
शैम्पू से आप सिर्फ अपने गंदे बालों को ही नहीं बल्कि आप अपने घर के स्विच बोर्ड को भी साफ कर सकते हैं| इसके लिए आप थोड़े से पानी में शैंपू को घोल ले और एक कपड़े को इस घोल में भिंगो कर स्विच पर घिसे और जब स्विच साफ हो जाए तब इसे सूखे कपड़े से पोंछ ले|
यह भी पढ़ें : रात में लगा लें ये पौधा सुबह तक पुराने से पुराना दाद, खाज़, खुजली हो जाएंगे गायब
(4) थिनर
थिनर का इस्तेमाल नेलपॉलिश को हटाने के लिए किया जाता हैं लेकिन आप इसका इस्तेमाल आप अपने घर के स्विच को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं|
लंबे नाखुन वालों को आता है छोटी-छोटी बातों पर आता है गुस्सा, नाखुन बताते हैं व्यक्ति का स्वभाव