लोहे के जले तवे को नए जैसे चमकाने का ये है सटीक तरीका, आइए जानें
हर घर में रोटियाँ बनती हैं, ऐसे में लोहे के तवे को साफ करना सबसे बड़ी समस्या होती हैं क्योंकि तवे पर रोटी बनाते वक्त आटे गिर जाते हैं और यहीं आटे तवे पर जल जाते हैं| जिससे की वो देखने में बहुत काले नजर आते हैं और ऐसे तवे पर रोटियाँ बनाने का मन नहीं करता हैं तो ऐसे में जले तवे को कैसे साफ करे| यदि आप भी यही सोच रही हैं तो आज हम आपको तवे को साफ करने के आसान तरीके के बारे में आपको बताने जा रहे हैं|
यह भी पढ़ें : चायपत्ती में ये चीज मिलाकर धुल लें अपने बाल, इतनी तेज़ी से बढ़ेंगे कि संभाल नहीं पाएंगे आप
(1) लोहे के तवे को साफ करने के लिए सबसे पहले तवे को गरम करे और इसके ऊपर विनिगर और खाने वाला सोडा डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दे| अब तवे को किसी भी स्क्रब से साफ कर ले|
(2) अब दूसरे तरीके से साफ करने के लिए तवे को गरम करे और इसके ऊपर नमक डाले और ब्राउन होने तक नमक को गरम करके चारो तरफ फैला कर पलटे की सहायता से रगड़े, कुछ देर बाद आप देखेंगे की आपका तवा एकदम से साफ हो जाएगा|
(3) तवे को साफ करने के लिए तवे को गरम करे और इसके ऊपर नींबू के रस को डालकर घिसे और इसके ऊपर विनिगर डाले कर साफ कर ले| एक बात का ध्यान रहे की इन सब तरीकों को अपनाने के लिए तवा हमेशा गरम होना चाहिए| तवे को साफ करने के बाद इसे सूखे कपड़े से पोछ ले क्योंकि बारिश के मौसम में तवे के ऊपर जंग बहुत जल्दी लगते हैं| अब आप इस तवे को 15 दिन तक इस्तेमाल कर सकती हैं और दोबारा से गंदे होने पर आप फिर से ऐसे ही साफ कर ले|