चिप वाला ATM Card इस्तेमाल करने वाले हो जाएँ सावधान, खाली हो सकता हैं आपका खाता
हमारे देश में कुछ समय से एक ख़बर काफी सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर कोई आम इंसान करे तो क्या करे, किस बात पर विश्वास करे। अभी कुछ दिनों से लगातार देश में ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर फ्रॉड की केस सुनने को मिलते ही आ रही हैं। इसके बाद अब एक नई बात सामने आई है कि जो न्यूज हमें बीते कुछ दिनों से मिल रही है कि हमें अपना ATM Card बदलना होगा अगर वो मैगनेटिक वाला है तो उसे अपने बैंक में जाकर चिप वाले एटीएम कार्ड में बदलवाना होगा, लेकिन अब जो ख़बर मिल रही है उससे आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।
चिप वाले ATM Card से भी धोखा
असल में खबर ये है कि चिप वाले ATM Card का इस्तेमाल कर के भी लोगों को लुटा जा रहा है, यही वजह है कि एसबीआई और बाकी के बैंक अपने ग्राहकों को इत्तला करा रहे हैं और बता रहे हैं कि उनके ग्राहकों को किस तरह से लूट और धोखाधड़ी से बचना है। आपको पता ही होगा कि चिप वाले एटीएम कार्ड से पहले मैगनेटिक एटीएम कार्ड को प्रयोग में लाया जाता था लेकिन फिर उसमें कहीं धोखाधड़ी का केस सामने आ गया जिस वजह से एसबीआई और अन्य बैंक वाले अपने ग्राहकों को चिप वाले एटीएम कार्ड देना शुरू कर दिए और अभी भी कुछ बैंक अपने ग्राहकों को चिप वाला एटीएम कार्ड दे रहे हैं लेकिन इसी बीच ये बात सामने आई कि चिप वाले एटीएम कार्ड से भी धोखाधड़ी हो रही है।
बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा होते हैं शिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो लोग धोखाधड़ी करने वाले हैं वे लोग एटीएम कार्ड रखने वाले लोगों को फोन करते हैं और कहते हैं कि वे बैंक के कर्मचारी हैं ।ये कह कर वे लोगों से एटीएम से जुड़ी सारी जानकारी मांग लेते हैं और उनके खाते से सारे पैसे उड़ा ले जाते हैं। लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि लोगों को इस बात का पता तब चलता है जब उनके खाते से हजारों से लाखों रु निकल चुके होते हैं।
अधिकतर इन धोखाधड़ी करने वाले की चपेट में छोटे बच्चे या बुजुर्ग लोग आ जाते हैं क्योंकि बच्चे बिना बड़े से पूछे फोन रिसीव कर लेते हैं और फोन में आने वाले ओटीपी उन्हें बता देते हैं बस इतना काफी होता है उन धोखाधड़ी करने वालों के लिए , उसके बाद उनका काम एकदम आसान हो जाता है। वहीं बात करें बुजुर्ग लोगों की तो उन्हें समझने में थोड़ी परेशानी होती है और वे उनके फोन पर आए ओटीपी को उन लोगों से शेयर कर देते हैं।
यह भी पढ़ें : RuPay Card से क्यों घबरा रहा मास्टरकार्ड और वीजा, जानिए क्या है वजह
ओटीपी के माध्यम से धोखाधड़ी
यह मामला काफी बढ़ गया है यहां तक की कई सारे केस पुलिस में रिपोर्ट किए जा रहे हैं। अफसोस की बात तो ये है कि ओटीपी के माध्यम से निकाले गए पैसे में नाही बैंक कुछ कर पाता है और नाही पुलिस। एटीएम से सम्बन्धित धोखाधड़ी करने वाले लोग अपना काम जोरो – शोर से करने में लगे हैं क्योंकि उन्हें अभी तक पुलिस भी नहीं पकड़ पाई है। तो आपके लिए सबसे जरूरी बात ये है कि आप इन धोखाधड़ी से सावधान रहें।