चैत्र नवरात्र 2019: जानें किस दिन से शुरू हो रही है नवरात्र, घटस्थापना का क्या है शुभ मुहूर्त
वैसे तो नए साल की शुरुआत जनवरी से मानी जाती हैं| लेकिन हिन्दू धर्म में नया साल हिन्दी महीने के चैत्र नवरात्र से शुरू मानी जाती हैं| इस साल चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू हो रहा हैं| वैसे तो साल में दो बार नवरात्र पड़ता हैं लेकिन दोनों ही नवरात्र का महत्व और पूजा विधि अलग-अलग होता हैं| मान्यता हैं कि नवरात्र में देवी माँ की पूजा-अर्चना करने से देवी माँ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं| दरअसल देवी माँ की पूजा के दौरान ही घटस्थापना की जाती हैं, घटस्थापना से तात्पर्य कलश की स्थापना करना और कलश की स्थापना शुभ मुहूर्त में किया जाये तो यह आपको लाभ पहुंचा सकता हैं|
इसके अलावा देवी माँ की पूजा करते समय कुछ विशेष विधि का पालन करना अतिआवश्यक होता हैं| ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल पड़ने वाले नवरात्र में कलश स्थापना किस मुहूर्त में करने से आपको लाभ मिलेगा| नवरात्र में आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं| इस दिन लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हैं क्योंकि देवी माँ को साफ-सफाई वाले स्थल ही पसंद हैं और यदि जिस स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं दिया जाता हैं तो वहाँ नहीं ठहरती हैं और रूठ कर चली जाती हैं| इसलिए लोग नवरात्र में साफ-सुथरे कपड़े पहन कर ही देवी माँ की पूजा-अर्चना करते हैं|
खुब कमाना चाहते हैं पैसा तो नवरात्र खत्म होने से पहले कर लें इलायची का ये छोटा सा उपाय
नवरात्र की तारीख
(1) पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को
(2) दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को
(3) तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को
(4) चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को
(5) पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को
(6) षष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को
(7) सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शनिवार को
(8) अष्टमी 13 अप्रैल शनिवार को
(9) नवमी 14 अप्रैल रविवार को
कलश स्थापना करने का शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ें : इस दिन पड़ रहा है माघ पूर्णिमा, जानें दान और स्नान का क्या शुभ मुहूर्त
बता दें कि इस साल 6 अप्रैल, शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहा हैं| शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच कलश स्थापना करना बेहद शुभ होगा और इस मुहूर्त में कलश स्थापना करने से आपको लाभ मिलेगा| आप इस नवरात्र देवी माँ की पूजा-अर्चना विधि-विधान पूर्वक करे, जिससे आपके ऊपर देवी माँ कृपा सदैव बनी रहे|