करीना कपूर इस वजह से नहीं मनाती हैं होली, ये सेलेब्रिटी भी रंगों के त्योहार से रहते हैं दूर
होली एक ऐसा त्यौहार है जो सबके मन में ख़ुशी भर देता है और इस पर्व को आम जनता बड़े ही चाव से मानती है मगर इसके साथ अगर हम सेलेब्रिटी की बात करे तो बता दें की वो भी किसी से कम नहीं है और होली बड़े ही जबर्दस्त तरह से खेलते है। होली के इस मौके पर पूरा देश आज रंगों के जश्न में डूबा हुआ है। होली एक ऐसा दिन होता है जिसमें क्या आम आदमी और क्या सेलिब्रिटी, सबने जमकर होली के रंग में खुद को रंग लिया।
तो करीना कपूर इस वजह से नहीं मनाती हैं होली
खबरों की मने तो क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में ऐसे भी कई सेलेब्स हैं, जो कभी होली सेलिब्रेट नहीं करते, इस बारे में उनके क्या ख्याल है आइये इस बारे में जानते है। करीना कपूर की अगर बात करे तो इन्होने एक बार कहा था, “हम कभी होली का जश्न नहीं मनाते। उनका कहना है की जब से मेरे दादाजी की मौत हुई है, तब से उनके साथ रंग भी हमारी जिंदगी से मनो चले गए है और तभी से हममें से कोई भी होली नहीं मनाता।
खबरों की माँने तो शायद आप इस बात को नहीं जानते होंगे कि बॉलीवुड में ऐसे भी कई सेलेब्स हैं, जो कभी होली सेलिब्रेट नहीं करते। जी हाँ, आप एकदम सही सुन रहे है और इस बारे में उनके क्या ख्याल है आइये हम आपको बताते है। सबसे पहले हम बात करते है करीना कपूर की तो इन्होने एक बार कहा था, “हम कभी होली का जश्न नहीं मनाते, उनका कहना है की जब से मेरे दादाजी की मौत हुई है तब से उनके साथ रंग भी हमारी जिंदगी से मानो चले गए है और तभी से हममें से कोई भी होली नहीं मनाता। खैर ये तो थी करीना कपूर खान की बात, इसके अलावा यदि हम दूसरे स्टार्स की बात करे तो आज हम आपको और भी स्टार्स के बारे में बताएँगे जिनके होली के बारे में क्या ख्याल है।
रणवीर सिंह
हमारे बॉलीवुड के ‘पद्मावत’ स्टार रणवीर सिंह अपनी रियल लाइफ में होली का यह त्योहार सेलिब्रेट नहीं करते। एक इंटरव्यू रणवीर ने कहा था, मैं होली नहीं मनाता क्योंकि मै सफाई को लेकर चिंतित रहता हूँ इसलिए मैं होली नहीं मनाता।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम भी होली का त्यौहार नहीं सेलिब्रेट करते, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया था की मैं होली नहीं मनाता क्योंकि लोग इस फेस्टिवल का मिसयूज करते हैं और इसे बेकार कर देते हैं। इसलिए ऐसा सेलिब्रेशन मुझे अच्छा नही लगता।
यह भी पढ़ें : …तो क्या दिव्या भारती की तरह ही एक पहेली बनकर रह जाएगी श्रीदेवी की मौत
कीर्ति सेनन
कीर्ति सेनन भी ये त्यौहार नहीं मनाती, उनका कहना है कि वे तो वैसी होली नहीं खेलतीं, जैसी कि अपने घर पर में खेलती थीं। वे कहती हैं, मैं ज्यादा होली नहीं खेलती सिर्फ एन्जॉय करती हूँ बस। दिल्ली की तरह यहां मेरा फ्रेंड सर्किल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा की वे आपने स्किन को लेकर काफी सीरियस रहती हैं और उसका ख्याल भी रखती जो की एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए काफी जरूरी है।
तापसी पन्नू
तापसी का कहना है की मेरे पेरेंट्स रंगों से होली नहीं खेलते। इसलिए मैं उनके साथ होटल में रहती हूं और उनके साथ ही होली मना लेती हूं।