बुरी नजर से बचने के लिए आज ही करेेंं ये उपाय, इससे गरीबी भी हो जाएगी दूर
बुरी नजर से सम्बंधित कई मान्यताएं प्रचलित है और बुरी नजर लगने से व्यक्ति बीमार महसूस करता है। इसके साथ ही उसे परेशानियों का भी सामना पड़ता है। नजर लगने पर कुछ सामान्य लक्षण देखें जा सकते हैं जैसे- अचानक उल्टी होना, पशुओं की अचानक मौत, छोटे बच्चों का बार-बार रोना आदि। आज हम आपको कुछ सरल उपाय बताएँगे जिसे अपनाकर आप नजर दोष के प्रभावों से आसानी से छुटकारा पा सकते है।
रोटी का ये उपाय करें
एक रोटी ले ले और सूर्यास्त के बाद उसी रोटी पर तेल लगाएं और जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगी है उस व्यक्ति पर से 7, 11 या 21 बार वार लें और इसके बाद ये रोटी किसी काले कुत्ते को खिला दे इस उपाय से बुरी नजर और धन संबंधी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें : ठीक 7 घंंटे बाद शनिदेव बदल रहे है इन 3 राशियों की किस्मत, होगी धन की बरसात, जानें कौन सी है वो राशि
लाल मिर्ची और नमक
बच्चे को नजर लग जाए तो डंठल वाली लाल मिर्च अौर नमक लेकर कागज में रखकर उसकी एक पुड़िया बना लें। इस पुड़ियां को नजर लगे बच्चे से 7, 11 या 21 बार वार कर जला दें। इससे नजर दूर हो जाएगी। यदि मिर्च के धुएं से खांसी नहीं आई तो इसका अर्थ है कि नजर लगी हुई थी।
रोटी और गुड़ का उपाय
इस उपाय में जिस व्यक्ति को नजर लगी हो एक रोटी पर गुड़ रखें और नजर लगे व्यक्ति पर से 7, 11 या 21 बार वार लें। इसके बाद ये रोटी कुत्ते को खिला दें। इस उपाय से बुरी नजर तुरंत दूर हो जाती है।
हनुमानजी का उपाय
रामभक्त हनुमान के पैर का सिंदूर नजर लगे व्यक्ति को लगाएं। जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसे हनुमान मंदिर में ले जाकर झड़वाएं। ऐसा करने से भी नजर दूर हो जाती है।
नींबू का उपाय
यदि किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए तो उस पर एक नींबू लेकर सात बार वार लें। इसके बाद इस नींबू को किसी चौराहे पर ले जाएं और वहां चार टुकड़ों में काट लें लेकिन ध्यान रहे की नींबू को खड़ा काटना है, इसके बाद नींबू के चार टुकड़े कर के चारों दिशाओं में फेंक दें।