अभी-अभी: बजट में सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, अब लोगों को मुफ्त में मिलेंगी ये चीजें
आज हमारे वित्त मंत्री जी ने जो बजट पेश किया है उसके अनुसार सबसे अधिक लाभ पिछड़े वर्ग ले लोगों को मिलने जा रहा है जिसमे की 01 फरवरी 2018 से लोगों को मुफ्त में दवाईयां दी जाएंगी। तो वहीं 2019 तक हर गरीब को घर देने का वादा भी किया गया है। सरकार की नई पहल के तहत आयुष्मान योजना चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत भारत के करीब 50 करोड़ परिवारों को 5 लाख की मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं बजट में पिछड़े वर्ग के बच्चों के अलावा आदिवासी बच्चों की शिक्षा पर भी सरकार के द्वारा विशेस जोर दिया जा रहा है और हमारे देश के किसानों को कर्ज के लिए 11000 करोड़ का फंड भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- डिजिटल इंडिया के सुपरहिट बिजनेसमैन बाबा रामदेव का एक और मास्टरस्ट्रोक, बेरोजगारों को दिया बंपर मौका
इसके साथ ही 40 हजार रुपये तक का मेडिकल बिल टैक्स भी फ्री होगा। इस बजट में सीनियर सिटिजन को थोड़ी राहत दी गयी है, उन लोगो के लिए एफडी की कर मुक्त सीमा बढ़ा दी गयी है और वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न जमाओं पर मिलने वाले 50,000 रुपये तक के ब्याज पर कर पर भी छूट मिलेगी। पहले यह सीमा 10,000 रुपये तक थी। माना जा रहा है कि जेटली इस बार मौजूदा टैक्स छूट 2.5 लाख को बढ़ाकर 3 लाख कर सकते हैं। फ़िलहाल अभी तो इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत केवल 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स में छूट ली जा सकती है।
हमारे देश में ऐसे काफी बच्चे है, जो शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में सरकार ने गरीब बच्चों की पढाई के लिए एकलव्य स्कूल योजना की शुरुआत करने की एक नई दिशा में पहल की है। अरुण जेटली ने इस बार अपने बजट के माध्यम से 20 लाख बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर दिया है। सरकार के इस योजना के अतर्गत लगभग 20 लाख बच्चों को स्कूल भेजने व उनको शिक्षित करने का लक्ष्य बनाई है।
इसके साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सिंचाई योजना के माध्यम से देश के हर खेत में पानी पहुँचाने का लक्ष्य बनाया है, जिसके लिए मोदी सरकार विशेष योजना बना रही है। इस योजना से देश के किसानो को काफी हद तक पानी की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। आपको हम यह जानकारी दे देंय कि इस साल सरकार ने सिंचाई व्यवस्था के लिए 2600 करोड़ रुपए का फंड पास किया है और यही नहीं शहरी क्षेत्रों में भी 37 लाख नए मकान बनाने का लक्ष्य रखा है।
इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद अगले वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ और शौचालय बनाये जा सकते है। जिससे हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत का सपना जल्दी ही पूरा होते हुए दिखाई देने लगेगा। आपको हम यह भी बता दे कि हमारे देश में जब से मोदी सरकार बनी है, तब से अभी तक 6 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं। इसके साथ ही 8 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य भी रखा गया है।