Breaking News: सिद्धू पर पाक प्रेम पड़ा भारी, कपिल शर्मा शो से निकाले गए
दो दिन पहले जम्मू काश्मीर के पुलवामा जिले में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहर है और इस घटना से हर कोई दुखी भी है क्योंकि देश ने कई वीर सपूत खो दिये हैं। बताते चलें की जहां एक तरफ पूरा देश आंसुओं से गमगीन है वहीं दूसरी तरफ एक और breaking news ये आ रही है की जहां इस मामले के बेहद ही संवेदनशील होने के कारण हर कोई भी अनर्गल बयानबाजी से बच रहा है मगर बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना बेहद ही निंदनीय बयान देकर ना सिर्फ खुद को सवालों के कटघरे में खड़ा कर लिया है बल्कि देश में पहले से खराब हो चुके अपने नाम और इज्जत पर कालिख भी पुतवा ली है।
पाक प्रेम पर सिद्धू को मिली ये सजा
जी हाँ, सिद्धू को पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बयान देना भारी पड़ गया है। आपको यह भी बता दें कि अपने इस तरह के पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान की वजह से उन्हे ना सिर्फ राजनीति में बल्कि हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा था और आखिरकार उन्हें सोनी चैनल पर आने वाले मशहूर कार्यक्रम “द कपिल शर्मा शो” से हटा दिया गया है। चैनल ने साफ तौर पर उन्हें रिजाइन करने के लिए कहा है और तत्काल रूप से बिना देरी किए उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह को रख लिया है।
अब कपिल शर्मा के इस शो में अर्चना नजर आएंगी और इस बात की पुष्टि भी खुद उन्होनेकर दी है। इससे पहले द कपिल शर्मा शो में सिद्धू की मौजूदगी के चलते उसपर बैन लगाने की मांग उठ रही थी। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स # boycottTheKapilSharmaShow के अंतर्गत शो को तब तक न देखने की अपील कर रहे थे जब तक सिद्धू को इससे हटा नहीं लिया जाता।
ऐसे में दबाव में आकर मेकर्स को फैसला लेना ही पड़ा और शो से सिद्धू की छुट्टी कर दी गई। गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है।
आपको बताते चलें की सेना के जवानों पर हुए हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए काँग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू ने कहा था कि चंद लोगों की वजह पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं भी इसका विरोध करता हूं लेकिन हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिये की सिद्धू के इस कथन का आखिरकार क्या अर्थ निकलता है।