जिस राज्य में रही ये आईपीएस, वहां के मुख्यमंत्री का भी जीना हुआ हराम
भारत में ऐसी बहुत सारी महिलाओं ने जन्म लिया हैं, जिन्होने अपने साहस के दम पर अपना नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज करवाया हैं| ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसे आईपीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होने अपने साहस के दम पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सुकून तक छिन लिए क्योंकि इन्हें अपराध और भ्रष्टाचार बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं| इसलिए ये जहां भी जाती हैं, वहाँ से अपराध और भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश करती हैं|
हम जिस आईपीएस अधिकारी की बात कर रहे हैं, उनका नाम रूपा डी मुद्गल हैं| दरअसल ये सुर्खियों में तब आई जब इन्होने कर्नाटक के जेल में बंद शशिकला को जेल प्रशासन द्वारा घुस लेकर हर तरह की सुविधाएं दिये जाने का मुद्दा उठाया था, रूपा ने बताया कि किस तरह रिश्वत के दम पर शशिकला जेल में भी मौज कर रही हैं| इतना ही नहीं उन्होने यह भी बताया कि इसी जेल में बंद स्टांप घोटाले का मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी भी जेल में मौज कर रहा हैं| हालांकि इस घटना के खुलासे के बाद उनका ट्रांसफर कर रोड एंड सेफ़्टी डिपार्टमेन्ट भेज दिया गया|
बता दें कि रूपा बचपन से ही पढ़ने में तेज-तर्रार थी| इन्होने ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडल हासिल किया, इसके बाद इन्होने पोस्ट ग्रेजुएशन किया, रूपा जेआरएफ भी क्वाइलिफ़ाई हैं| दरअसल रूपा ने कई मेडल जीते हैं और ब्यूटी का खिताब भी जीता हैं| इसके अलावा ये एनसीसी से भी जुड़ी रही| पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ही रूपा यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, यूपीएससी क्वालिफाइ करने के बाद ये आईपीएस चुनी गयी| आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान भी इन्होने कई कारनामे किए, ये शार्प शूटर भी हैं|
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रूपा ने फेसबुक पर कर्नाटक के सांसद के ऊपर लिखा था और उनके इस पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया| हालांकि उन्होने इस पोस्ट को कुछ ही दिनों में डिलीट भी कर दिया| ये अपने निडर स्वभाव की वजह से आजकल सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही हैं| हालांकि इसी निडर स्वभाव के वजह से उनको हमेशा ट्रांसफर का सामना करना पड़ा हैं|
यह भी पढ़ें : पहली बार किसी आईएएस ने लिया था विदेश से ऑनलाइन चार्ज, जानें इनके बारे में और बातें